[ad_1]
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने शेखावाटी के तीन जिलों को पानी उपलब्ध कराने के लिए यमुना जल समझौता किया। लेकिन अभी हरियाणा में चुनाव थे और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में डाला कि हमारी सरकार बनेगी तो राजस्थान के साथ यमुना जल समझौत
.
लेकिन हम दृढ़ इच्छा शक्ति से काम करने वाले हैं, ऊपर वाले को मानते हैं। अब हमारे तीन जिलों को पानी मिलने से कोई नहीं रोक सकता है। मैं हरियाणा में चुनाव प्रचार पर गया था तो मैं कह कर आया था और बंशीवाले ने हमारी सुन ली।
सीएम ने कहा कि जो काम करने वाले होते हैं उन्हें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती हैं। क्योंकि उन पर जनता का आशीर्वाद होता हैं और जिन पर जनता का आशीर्वाद होता है तो ऊपर वाला भी उनका साथ देता हैं।
दिया कुमारी ने कहा- इतनी मेहनत करने वाला मुख्यमंत्री पहली बार मिला प्री समिट को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बहुत मेहनत करते हैं। इतनी मेहनत करने वाला और काम करने वाला मुख्यमंत्री इससे पहले राजस्थान को कभी नहीं मिला। यह रात 2-3 बजे तक काम करते हैं। और फिर सुबह 6 बजे लग जाते हैं।
दिया कुमारी ने कहा कि पिछले 5 सालों में हमारे प्रदेश की क्या हालत हुई है। यह सब जानते हैं, हमें राजस्थान जिस हालत में मिला। हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान की स्थिति को तो सुधार ही रहे हैं। साथ में प्रदेश में लगातार निवेशकों को आमंत्रित करने का भी काम कर रहे हैं।
प्री समिट में 14 हज़ार करोड़ के एमओयू हुए राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर आज पर्यटन विभाग की प्री समिट आयोजित हुई। जिसमें 14 हज़ार करोड़ के 142 एमओयू किए गए। सीएम भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की मौजूदगी में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ एमओयू किए।
उन्होंने कहा कि एमओयू से राजस्थान में निवेश तो आएगा ही इसके अलावा रोजगार भी उपलब्ध होगा। इन एमओयू से करीब 59 हज़ार रोजगार प्रदेश में उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 9 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट हैं। पूरे देश की 68% हेरिटेज होटल राजस्थान में है। डेस्टिनेशन वेडिंग में राजस्थान आज में नंबर-एक पर है।
उन्होंने समिट में मौजूद पर्यटन विभाग से जुड़े उद्यमियों और स्टेकहोल्डर्स को बताया कि राजस्थान देश में पहला राज्य है जिसने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है। सरकार निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की पॉलिसी ला रही है। रिप्स 2024 में भी निवेशकों को कई तरह के इंसेंटिव और ऑफर्स उद्यमियों को दिए जाएंगे।
दिसंबर में आयोजित होगी राइजिंग राजस्थान समिट राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में होगा। समिट में कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हील्स), इन्फ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन सहित कई सेक्टर्स पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
समिट का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।
[ad_2]
Source link