[ad_1]
प्रदेश की सबसे बड़ी खरगोन कपास मंडी में मंगलवार को 74 बैलगाड़ी और 620 वाहनों में किसान उपज लेकर पहुंचे। कुल 10 हजार 500 क्विंटल कपास की नीलामी हुई। जिसका भाव 3500 रुपए से 7500 रुपए क्विंटल रहा। पूरे दिन भर में 6 करोड़ 30 लाख रुपए का कारोबार हुआ। नवरा
.
खरगोन मंडी में 10 से 13 अक्टूबर तक कपास औऱ अनाज की नीलामी बंद रहेगी। महाष्टमी, दुर्गानवमी, दशहरा और बासी दशहरा होने से चार दीन मंडियों में नीलामी का कामकाज बंद रहेगा। मंडी सचिव शर्मिला निनाामा ने बताया 10 से 13 अक्टूबर तक त्योहारों के कारण मंडी बंद रहेगी। किसानों को असुविधा न हो इसलिए इन चार दिनों में उपज न लाएं।
अनकवाड़ी उपमंडी में मुहूर्त हुआ
इधर उपमंडी अनकवाड़ी में मंगलवार से खरीदी का श्रीगणेश हुआ। 23 किसान उपज लेकर पहुंचे। 162 क्विंटल सोयाबीन और 352 क्विंटल मक्का की आवक हुई। मुर्हुत में सोयाबीन 3600 से 4150 रुपए और मक्का 1511 रुपए से 1550 रुपए क्विंटल भाव रहे। इस दौरान व्यापारी नरेश अग्रवाल, प्रकाश भावसार, रूपेश मालवीय, रितीक मालवीय, राहुल गुप्ता, धर्मेन्द्र मालवीय, संजय राठौर, मंडी सचिव शर्मिला निनामा, प्रभारी प्रितम चौबे सहित कर्मचारी थे।
[ad_2]
Source link