[ad_1]
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा। राजधानी में सोमवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकली।
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा। राजधानी में सोमवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकली। इसे चलते मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दोनों ही सामान्य से एक-एक डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 90 से 37 फीसदी तक रहा। वहीं, मौसम की गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा साफ बनी हुई है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 126 के अंक पर रहा। विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने के आसपास रहने का अनुमान है।
अगले सात दिनों का हाल
मौसम विभाग के पू्र्वानुमान के अनुसार, इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। मंगलवार को भी लोगों को गर्मी और उमस परेशान करेगी। फिलहाल अगले सात दिनों तक यही स्थिति रहेगी। हालांकि रात के समय तापमान में गिरावट आ सकती है।
मई-जून जैसी गर्मी
बारिश का सिलसिला थमने के बाद दिन के समय तेज चमकदार सूरज की वजह से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी पड़ रही है। यह कहना गलत नहीं होगा की अक्टूबर में लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अभी कुछ दिन लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ेगा।
[ad_2]
Source link