[ad_1]
झुंझुनूं में खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देर रात झुंझुनूं शहर में कार्रवाई करते हुए जोधपुर स्वीट होम के कारखाने से बड़ी मात्रा में नकली कलाकंद पकड़ी।
.
कार्रवाई रात 7ः30 बजे शुरू हुई, जो करीब चार घंटे तक चली। टीम ने कारखाने से करीब 3.90 क्विंटल नकली कलाकंद पकड़ी। सबसे बड़ी बात ये कारखाना सीएमएचओं कार्यालय के नजदीक मण्डावा मोड़ पर जेबीशाह गर्ल्स के पास चल रहा था। लेकिन विभाग के अधिकारियाें को भनक तक नही लगी।
कारखाने से कलाकंद बनाकर शहर में सप्लाई की जाती है। कार्रवाई के लिए मौके पर खुद चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक एस एन धौलपुरिया पहुंचे थे।
मिल्क शेक कलाकंद में मिलावट की आशंका के चलते मौके पर ही खाद्य सुरक्षा टीम से जांच कराई गई। जिसमें इसके हानिकारक होने का पता लगा। इसके बाद टीम ने 390 किलो मिल्क शेक कलाकंद नष्ट करवाया।
डॉ. धौलपुरिया ने बताया कि इस कारखाने से कलाकंद बनाकर शहर में सप्लाई की जाती है। सैंपल जांच के लिए जयपुर स्थित लैब में भिजवाया है। आगे भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान टीम में एफएसओ महेंद्र मेहनतकश और लालू यादव शामिल थे।
[ad_2]
Source link