[ad_1]
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के मामले में गिरफ्तार सगे बहन-भाई को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 11 अक्टूबर तक रिमांड पर ले लिया गया। सूत्रों के अनुसार, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की पूछताछ में दोनों भाई-बहनों ने कई खुलासे किए हैं। दोनों ने बताया है कि 24 से
.
एसओजी की ओर से एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में 6 अक्टूबर को ट्रेनी SI भाई-बहन दिनेश विश्नोई (27) और प्रियंका विश्नोई (28) को अरेस्ट किया गया था।
एसओजी सूत्रों के मुताबिक, प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में ट्रेनिंग कर रहे 24 से अधिक ट्रेनी SI के परिजन-रिश्तेदार मादक पदार्थ तस्कर गैंग से जुड़े है। SOG टीम ने पूछताछ में सामने आए सभी को चिन्हित कर लिया है। इन सभी की भूमिका की जांच की जा रही है। इनकी पेपर लीक करवाने में क्या भूमिका थी।
20 लाख रुपए में बेटा-बेटी के लिए खरीदा पेपर एसओजी सूत्रों के मुताबिक, टीम अरेस्ट हुए ट्रेनी SI भाई-बहन के पिता भागीरथ विश्नोई की तलाश में दबिश दे रही है। माना जा रहा है कि पिता भागीरथ के अरेस्ट होने पर SI पेपर लीक मामले में शामिल रहे अन्य मादक पदार्थ तस्करों के बारे में खुलासा हो सकेगा। भागीरथ ने बेटा-बेटी को एसआई बनाने के लिए 20 लाख रुपए में पेपर लिया था।
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया है कि 14 सितम्बर 2024 को गोपाल सहारण ने SI भर्ती परीक्षा का पेपर पढ़वाया था। उसी दिन ओमप्रकाश फौजी ने भी कई अभ्यथियों को लीक हुए पेपर को पढ़वाया था। SOG इन सभी SI भर्ती परीक्षा का पेपर पढ़ने वाले आरोपियों को चिन्हित कर रही है, जिन्हें ओमप्रकाश ने पेपर पढ़वाया था।
एसओजी के एडिशनल एसपी राम सिंह ने बताया- मामले में गिरफ्तार दोनों भाई-बहन से पूछताछ की जा रही है।
अब तक 44 ट्रेनी एसआई हो चुके हैं गिरफ्तार अब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 44 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी।
ये भी पढ़ें
पेपर लीक में ट्रेनी एसआई भाई-बहन गिरफ्तार:भूपेंद्र सारण के भाई से 20 लाख में पर्चा खरीदा, राजस्थान पुलिस अकेडमी में कर रहे थे ट्रेनिंग
[ad_2]
Source link