{“_id”:”67047de09913f02572068820″,”slug”:”oxygen-therapy-case-rajeev-said-that-the-woman-who-filed-the-case-was-a-blackmailer-police-investigation-2024-10-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Oxygen Therapy Case: राजीव बोला- केस दर्ज करने वाली महिला ब्लैकमेलर, पुलिस जांच में मिला 76 लाख का लेनेदन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Kanpur News: राजीव ने कहा कि उसने कभी भी लोगों से मशीन इस्राइल की होने का दावा नहीं किया। न ही कहा कि यह मशीन बूढ़ों को जवान बना देती है। यह जरूर बताया कि बस ये बताया था कि ऑक्सीजन थैरेपी से जवान करने की तकनीक इस्राइल की है।
Oxygen Therapy Case – फोटो : amar ujala
Trending Videos
विस्तार
कानपुर में बूढ़े से जवान बनाने के नाम पर 35 करोड़ की ठगी करने के जिस आरोपी राजीव दुबे को पुलिस 17 दिनों से तलाश रही थी। सोमवार दोपहर वह खुद रिश्तेदार उत्कर्ष के साथ ई-रिक्शे से डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंच गया। उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए केस दर्ज कराने वाली रेनू सिंह चंदेल को ही ब्लैकमेलर बता दिया।
Trending Videos
कहा कि रेनू उनकी कंपनी में काम करती थी। कंपनी बंद होने के बाद रेनू ने ब्लैकमेल करते हुए 18 लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं दिए तो रेनू ने झूठी कहानी गढ़कर केस दर्ज करा दिया। ब्लैकमेलिंग के संबंध में राजीव ने अधिकारियों को रेनू से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी। साथ ही कहा कि जिस कंपनी का टर्नओवर ही 40 लाख रुपये का था, उसमें 35 करोड़ की ठगी कैसे हो सकती है।