[ad_1]
नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच अब आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है. ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलों से हमला कर अपना दमखम दिखाया है. मंगलवार की रात को ईरान ने बैलेस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों की इजरायल में बरसात कर दी. ईरान का दावा है कि 90 फीसदी मिसाइलें टारगेट पर पहुंचीं. वहीं इजरायल ने कहा है कि सही सयम पर करारा जवाब मिलेगा. ईरान के 200 मिसाइलों से इजरायल में कितनी बड़ी तबाही हुई है, इसकी डिटेल अभी नहीं आई है. मगर जिस तरह के दावे सामने आए हैं, उससे लग नहीं रहा कि जानमाल का कोई बहुत भारी नुकसान हुआ होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इजरायल को ईरान के हमले की भनक पहले ही लग गई थी. नेतन्याहू को आभास हो गया था कि ईरान बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला करेगा. यही वजह है कि ऐहतियाती तौर पर इजरायल ने कुछ कदम उठा लिए थे.
इजरायल ने कर ली थी तैयारी
दरअसल, ईरान ने जिस बड़े पैमाने पर बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया, उससे तो कत्लेआम मच जाता. इजरायल में बड़ी तबाही हो जाती, मगर अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इजरायल को हमले का आभास पहले ही हो गया था. ईरान ने मंगलवार रात को मिसाइलों से हमला किया, मगर इजरायल को दोपहर में ही इसकी भनक लग गई थी. वह ईरानी हमले को काउंटर करने और अपने लोगों को बचाने में जुट गया था.
इस वजह से मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे इजरायल ने पूरे देश में कुछ पाबंदियां लागू कर दी थी, ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षित रहें. इजरायल ने किसी भी समारोहों और कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगा दी थी. कार्मेल, वादी अरा, मेनाशे, सामरिया, शेरोन, डैन, यारकोन, शेफला, जेरूसलम और शफेला में अतिरिक्त प्रतिबंध लागू किए थे. ईरान के संभावित हमलों को देखते हुए इजरायल ने कुछ अहम ऐहतियाती कदम उठाए थे. मसलन-
- शैक्षणिक गतिविधियां ऐसी जगह पर होंगी, जहां इजरायली नागरिक अलर्ट की स्थिति में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें.
- समारोह या कोई कार्यक्रम ओपेन एरिया में अधिकतम 30 लोगों और बंद जगहों पर अधिकतम 300 लोगों के साथ आयोजित की जा सकती हैं.
- कार्यस्थल एक इमारत या ऐसी जगह होंगे, जहां आप अलर्ट की स्थिति में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें.
इजरायल ने पहले ही बुला ली थी बैठक
इसके अलावा, इजरायल को यकीन था कि ईरान हमला करेगा, उसने पूरी तैयारी कर ली थी. संभावित ईरानी हमलों को देखते हुए मंगलवार को हमले से पहले ही इजराइल में सुरक्षा कैबिनेट की अचानक बैठक बुलाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ईरान कभी भी हमला कर सकता है. इजरायल को यह बात पता चल गई थी कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकता है. बताया जा रहा है कि ये मिसाइलें इतनी खतरनाक हैं कि लॉन्च के 12 मिनट के भीतर इजराइल तक पहुंच सकती हैं. अमेरिका ने भी पहले इनपुट दे दिया था.
इजरायल का शक सही साबित हुआ
इस तरह इजरायल को जिसका डर था वही हुआ. रात होते ही ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बरसात कर दी. ईरान ने 200 बैलेस्टिक-हाइपरसोनिक मिसाइलों से इजरायल को निशाना बनाया. हालांकि, इजरायल का दावा है कि उसने ईरान के अधिकतर मिसाइलों को नष्ट कर दिया. इसमें इजरायल को अमेरिका ने भी साथ दिया. ईरानी हमले के बाद कैबिनेट बैठक में नेतन्याहू ने हुंकार भरी और ईरान को अंजाम भुगतने की धमकी दी.
Tags: Iran news, Israel Iran War, World news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 09:32 IST
[ad_2]
Source link