उपेन्द्र तिवारी
महुली सोनभद्र
वन विभाग के अजब गजब खेल से लोग हैरत में हैं। दरअसल हाइवे पर खनिज पदार्थ लदे बिना कागजात वाले वाहन दो घंटे में ही वैध हो जाते हैं और उन्हें छोड़ दिया जाता है। यह खेल अनवरत चल रहा। जिससे राजस्व की हर दिन लाखों की क्षति हो रही है।
घटना सोमवार सुबह सात बजे की है। विंढमगंज वन रेंज के रेंजर जबर सिंह की अगुवाई वाली वन विभाग की टीम दुद्धी-विंढमगंज राजमार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान विंढमगंज की तरफ जा रहे दो छः चक्का ट्रक को टीम ने जांच के नाम पर रोका। एक ट्रक पर गिट्टी तो दूसरे पर बालू लदा हुआ था। राजमार्ग पर ट्रक को रोकने के बाद वन कर्मियों ने दोनों चालकों से बात की और फिर एक ट्रक को महुली में संपर्क मार्ग व दूसरे को जोरुखाड़ संपर्क मार्ग पर खड़ा करा दिया। ये दोनों ट्रक करीब एक घंटे तक राजमार्ग से अलग संपर्क मार्ग यानि लिंक रोड पर खड़े रहे और फिर छोड़ दिया गया। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह का खेल हर दिन होता है। बिना कागजात वाले ट्रक पकड़े जाते है और वाहन स्वामियों के आने पर छोड़ दिया जाता है। ट्रकों को छोड़ने के पीछे का राज तो वाहन स्वामी या फिर वन विभाग का दल ही बता सकता है लेकिन यह गोरखधंधा हर दिन चल रहा।
विंढमगंज रेंजर जबर सिंह ने कहाकि ट्रक चालकों ने बताया कि वाहन स्वामी पिछे से आ रहे है। जाम न लगे इसीलिए ट्रकों को लिंक रोड में खड़ा कराया गया था। ट्रक मालिकों ने सम्बंधित कागजात दिखाया जो कि सही था, इसलिए छोड़ दिया गया।