[ad_1]
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी पूजा वशिष्ठ।
विधानसभा चुनाव के लिए 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए चरखी दादरी पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के 3 चक्र बनाए हुई हैं। जिसमें अर्ध सैनिक बल, राज्य आर्म्ड पुलिस और जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की ग
.
मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में दोनों तरफ 2 नाके लगाए गए हैं। मतगणना केंद्रों के आसपास यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए जनता कॉलेज रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। जिसके लिए कनीना टी पाइंट और समसपुर टी पाइंट पर नाके लगाए गए हैं।
मतगणना केंद्र पर पहुंची एसपी पूजा वशिष्ठ।
मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा तैनात
प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर डीएसपी से लेकर निरीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। मतगणना केंद्रों पर स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष पुलिस टीमों को भी तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारियों को निर्देश देती एसपी पूजा वशिष्ठ।
अधिकारियों को दिए निर्देश
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार शाम को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ की तरफ से सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। लेकिन असामाजिक एवं शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों और आमजन से अपील भी की गई है, कि मतगणना के दौरान अफवाहों से दूर रह कर मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
[ad_2]
Source link