[ad_1]
अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्योत्सव एवं सम्मान समारोह- 2024 में डॉ. रोशन लाल मीना को ‘निर्मला स्मृति हिंदी साहित्य रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।
निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति चरखी दादरी, हरियाणा द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्योत्सव एवं सम्मान समारोह- 2024 का प्रेरणा शोध संस्थान कुरुक्षेत्र, हरियाणा में भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में राजस्थान के कालाखोह निवासी डॉ. रोशन लाल मीना असिस्टे
.
समारोह में प्रो. नरेश मिश्र (पूर्व विभागाध्यक्ष, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय), डॉ. आरती लोकेश (अध्यक्ष, वागीश अंतरराष्ट्रीय संस्था, दुबई, यूएई), डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता (अध्यक्ष, वैश्विक हिंदी संस्थान, ह्यूस्टन, यूएसए), डॉ. मुक्ता (पूर्व निदेशक, हरियाणा संस्कृति एवं साहित्य अकादमी, पंचकूला, हरियाणा), प्रो. पूरनचंद टंडन (निदेशक, भारतीय अनुवाद परिषद, दिल्ली), डॉ. मधुकांत (वरिष्ठ साहित्यकार, हरियाणा), वीरभद्र कार्कीढोली (वरिष्ठ कवि एवं कथाकार, गंगटोक, सिक्किम), डॉ. जयभगवान सिंगला (वरिष्ठ साहित्यकार, हरियाणा), दिनेश कुमार माली (वरिष्ठ साहित्यकार, ओडिशा), प्रो. बाबूराम (हिंदी विभागाध्यक्ष, बाबा मस्तनाथ विश्विद्यालय, हरियाणा), प्रो. जयप्रकाश शर्मा (पंजाब विश्विद्यालय) आदि देश- विदेश से तमाम भाषाविद, कवि, साहित्यकार, अनुवादक शामिल हुए और विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।
[ad_2]
Source link