[ad_1]
मृतक पुलिस कर्मी आशीष की फाइल फोटो।
हरियाणा में करनाल की मधुबन पुलिस अकादमी में हार्ट अटैक से एक सिपाही की मौत हो गई। सिपाही करीब दो महीने से मधुबन में लॉअर स्कूलिंग ट्रैनिंग कॉर्स पर आया हुआ था। रात को अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और आनन-फानन में उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज
.
पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृत के परिजन।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में हुई है। आशीष, रेवाड़ी के डालीयाकी गांव का रहने वाला था और करीब छह साल पहले भर्ती हुआ था। गुड़गांव में अपनी सेवाएं दे रहा था। मृतक के भाई रूपेश ने बताया कि उसका भाई ट्रेनिंग कोर्स पर आया हुआ था। 6 अक्टूबर की रात को जब सभी कर्मचारियों की गिनती हो रही थी तो आशीष ने अपने साथी कर्मचारियों को बताया कि उसकी चेस्ट में पैन हाे रहा है। जिसके बाद उसको अस्पताल लेकर आया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हाे गई।
जानकारी देता मृतक का भाई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आशीष शादीशुदा था और उसका 8 साल का एक बेटा भी है। आशीष की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। मृतक के भाई रूपेश ने बताया कि वे तीन भाई है। मैं एएसआई के पद पर गुड़गांव में तैनात हूं और मेरे से छोटा भाई संदीप आर्मी में है और सबसे छोटा आशीष पुलिस में था। पिता जी कृषि विभाग में थे, जिनकी 2020 में डेथ हो गई थी।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर जाते परिजन।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा परिजनों को
मधुबन थाना के SHO गौरव पुनिया ने बताया कि सिपाही आशीष की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई थी। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
[ad_2]
Source link