[ad_1]
झालावाड़ सब्जी मंडी में 100 रुपए किलो हुए टमाटर के भाव।
रोजाना सब्जियों और सलाद के लिए काम आने वाले टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है। करीब 6 माह में पटरी पर आए दाम फिर से बिगड़ने से कुछ दिनों से टमाटर सलाद की प्लेटों और होटलों से भी गायब नजर आ रहे है। संब्जीमंडी के लोगों ने बताया कि इन दिनों कम आवक और
.
हरी सब्जियों के दामो में भी हुई वृद्धि बीते दिनों हुई बारिश के असर के कारण टमाटर के साथ साथ हरी सब्जियां भी महंगी हुई है। ऐसे में फूल गोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, धनिया, मूली, लोकी, तिरोहि, सहित अन्य सब्जियों के दामो में भी हल्की उछाल हुई हैं। वही आलू के भाव लंबे समय से 30 से 35 रुपए किलो तक चल रहे है।
महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट झालावाड़ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची गृहणी कमला बाई ने बताया की कुछ दिनों से सब्जियों के दाम बढ़ रहे है, इसके कारण इन्हें खरीदना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह गरीब वर्ग की है और मजदूरी कर अपना घर चला रही है। ऐसे में महंगे दामों से घर चलाना भी मुश्किल होता जा रहा है। वहीं, गृहिणी सुशीला ने बताया की टमाटर के दाम इन दिनों बाजारों में 80 से 100 रुपए किलो तक चल रहे है, इसके कारण सब्जी का स्वाद भी बिगड़ रहा है, ऐसे में सलाद की प्लेट से इन दिनों टमाटर गायब हो गया है।
[ad_2]
Source link