[ad_1]
नई दिल्ली: सिंगर वाजिद खान में मौत को आंखें दिखाने का जज्बा गजब का दिखा था. वे आज भले हमारे बीच नहीं हैं, फिर भी अपने गानों और जज्बे की वजह से सबको याद आते हैं. लोग उन्हें सिर्फ उनकी आवाज और संगीत की वजह से ही नहीं, सलमान खान के साथ रिश्ते की वजह से भी याद करते हैं. वाजिद खान अपने नाम के अनुरूप ही थे, कुछ नया कुछ अनोखा गढ़ने में माहिर. साजिद-वाजिद की जोड़ी बड़ी कद्दावर मानी जाती थी.
वाजिद खान ने सलमान खान की फिल्म से शुरुआत की और एक से बढ़कर एक सुरीले गाने रच डाले. पहली फिल्म थी ‘प्यार किया तो डरना क्या’. एक ही गाना कंपोज किया, लेकिन वह भी जबरदस्त रहा. गाने का नाम है- ‘तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है.’ वाजिद का 7 अक्टूबर 1977 में हुनरमंदों के परिवार में जन्म हुआ था. पिताजी मशहूर तबला वादक शराफत अली खान थे. नाना भी पद्म श्री से सम्मानित उस्ताद फैयाज अहमद खान. खून में ही संगीत मिला था.
गिटार बजाने का था बेहद शौक
वाजिद खान ने साल 1998 में पहली बार फिल्म के लिए संगीत बनाया, फिर नॉन फिल्मी एल्बम के लिए म्यूजिक बनाया. उन्हें गिटार बजाने का बेहद शौक था. भाई साजिद अक्सर कहा करते हैं कि वाजिद इंट्रोवर्ट थे, लेकिन उनके पास अपनी बात खूबसूरती से रखने का हुनर था और उस अंदाज को वो मिस करते हैं. एक घटना का जिक्र बहुत होता है. कहा जाता है कि एक बार बतौर गिटारिस्ट वो किसी बड़े संगीतकार के डायरेक्शन में खड़े थे. उनके साथी ने गलत धुन प्ले की. म्यूजिक कंपोजर ने पूछा तो उसने इल्जाम युवा वाजिद पर लगा दिया, वाजिद कुछ नहीं बोले, लेकिन मायूस बहुत हुए. वे बाहर निकले तो पिता शराफत की आंखों में भी आंसू देखे. भाई से कहा- संगीतकार बड़ा होता है क्या? चल हम अब अपना संगीत बनाएंगे. इसके बाद दोनों ने मिलकर शानदार पारी खेली.
सलमान खान के लिए गाया था पहला गाना
साजिद-वाजिद सलमान खान के खास थे. पहला गाना भी उनके लिए बनाया और जाते-जाते आखिरी गाना भी वाजिद ने ‘भाई भाई भाई’ सलमान भाई के लिए बनाया. कई फिल्मों में म्यूजिक दिया जैसे कि ‘गर्व’, ‘तेरे नाम’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘पार्टनर’ और ‘दबंग’, ‘दबंग 2’ और ‘दबंग 3’ में भी. इसके अलावा, वाजिद ने सलमान के लिए ‘मेरा ही जलवा’, ‘फेविकॉल से’ और अक्षय कुमार के गाने ‘चिंता ता चिता चिता’ में अपनी आवाज भी दी.
कार्डियक अरेस्ट से हुई थी मौत
वाजिद ने अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी. कहा जाता है कि धर्म की दीवार बाद में आड़े आई और दोनों अलग हो गए. इस शादी से दोनों के दो बच्चे भी हैं. 1 जून 2020 को वाजिद का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. इससे एक महीने पहले ही भाभी लुबना ने किडनी दान की थी. बीमारी से जूझते हुए वाजिद आगे बढ़ रहे थे, लेकिन फिर मौत से हार बैठे और ये ‘दबंग’ दुनिया से विदा हो गया.
Tags: Bollywood film, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 16:35 IST
[ad_2]
Source link