[ad_1]
प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते मृतक के परिजन
हरियाणा के फरीदाबाद जिला के नेहरू कॉलोनी में कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला। आरोपी युवक पहले एक नाबालिग बच्चे को पीट रहे थे, उसे बचाने के लिए पहुंचे उसके पिता को भी आरोपी मारने लगे, व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
.
अस्पताल में चल रहा था इलाज आरोपी युवक पड़ोस में ही रहता है, उन्होंने 15 वर्षीय बच्चे को शराब लाने के लिए कहा, लेकिन बच्चे ने साफ इनकार कर दिया। जिसके चलते तैश में आए उसके पड़ोसी और उसके साथ अन्य कई 5-6 दोस्तों ने नाबालिग बच्चे को शराब लाने से मना करने पर बुरी तरह पीट दिया। जिसका बीच बचाव करने के लिए पहुंचे नाबालिग बच्चे के पिता (56) को भी आरोपियों ने पीटा। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से शख्स को तीन नंबर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बीते कल सुबह 5:30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।
बच्चे को बोले शराब लाने के लिए घटना बीते 3 अक्टूबर की है इस मामले में मृतक लक्ष्मण के बेटे दीपक ने जानकारी देते बताया कि उनके पिता सैनिक कॉलोनी स्थित सेंट जॉन स्कूल में बतौर ड्राइवर का काम करते थे। बीते 3 अक्टूबर की शाम को उनका 15 वर्षीय भाई पड़ोस में रह रही बुआ शांति के पास गया था। बुआ ने उसे एक पानी की कैन देकर टैंकर से पानी लाने के लिए कहा था, इसी दौरान उसके पड़ोसी अर्जुन पुत्र सागर ठेकेदार ने उसे रोक लिया और कहा की वह कैन को क्यों बजाता हुआ आ रहा है, जिसके बाद उसने नितिन से कहा कि वह उनके लिए एक शराब की बोतल लेकर आए लेकिन नितिन ने कहा कि वह पानी लेने जा रहा है उनकी शराब की बोतल नहीं ला सकता।
पूरे परिवार पर किए हमला इसी बात से खफा होकर अर्जुन व उसके 5 से 7 दोस्तों ने नितिन को पीटना शुरू कर दिया नितिन के पीटने की बात सुनकर नितिन की बुआ शांति देवी उसे छुड़ाने के लिए पहुंची तो उन्होंने उसके साथ भी धक्का मुक्की की इसकी जानकारी जब उन्हें और उनके पिता को लगी तो वह लोग भी नितिन को बचाने के लिए दौड़े लेकिन उन सभी बदमाशों ने न केवल उस पर बल्कि उसके पिता पर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया इस बीच बचाव में उनके पिता लक्ष्मण के सिर में काफी गंभीर चोट आई और उनकी बहन सुमन मां गीत सभी को हल्की-फुलकी चोट आई।
आनन-फानन में वह अपने पिता को लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की रेफर कर दिया। जिसके बाद वह अपने पिता को लेकर के तीन नंबर स्थित ईएसआई अस्पताल में गए, बीते 3 अक्टूबर से उनके पिता का इलाज चल रहा था और बीते कल 5 अक्टूबर की सुबह 5:30 उनके पिता ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस से की कार्रवाई की मांग वहीं मृतक लक्ष्मण के बेटे दीपक ने सैनिक कॉलोनी पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बीते 3 अक्टूबर की रात से उनके पिता तीन नंबर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन तीन नंबर सैनिक कॉलोनी की पुलिस ना तो उनके पिता के बयान दर्ज करने पहुंची और ना ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। इसके चलते आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। दीपक ने बताया कि आज उनके पिता की मौत के 24 घंटे बाद पुलिस पहुंची है और अब उनके पिता के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।
दीपक के मुताबिक पुलिस एक तो कार्रवाई नहीं कर रही थी उल्टे उन पर राजनैतिक दबाव बना कर पिता की मौत से पहले तक फैसले का दबाव बनाया जा रहा था। दीपक चाहता है कि उनके पूरे परिवार पर हमला करने वाले और उनका पिता को पीट-पीटकर मौत की घाट उतारने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त एक्शन ले।
[ad_2]
Source link