[ad_1]
जयपुर के दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव के तीसरे दिन बड़ी संख्या में लोग ग्राउंड में पहुंचे। अंधेरा होते ही ग्राउंड की रंग-बिरंगी रोशनी के बीच लोगों का उत्साह नजर आया। सभी एक साथ मैदान पर गरबा करते दिखे। रात करीब 8 बजे पारंपरिक गरबे की शुरुआत म
.
अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024 में 40 हजार स्क्वायर फीट के एरिया में बड़ी संख्या में लोग एक साथ डांडिया और गरबा की धुन पर थिरके। गुजरात का फेमस जिम्मी एंड नीता नागर एमरल्ड ऑर्केस्ट्रा बैंड यहां अपनी परफॉर्मेंस देने आया है। पहली बार यहां कर्नाटक की मुलगई इडली खास है। गरबा महोत्सव में 80X26 फीट का बड़ा स्टेज बनाया गया है। महोत्सव में पहली बार वर्ल्ड क्लास साउंड सिस्टम लगाया गया है। इससे ग्राउंड के किसी भी कोने में खड़े होने पर हाई क्वालिटी साउंड सुनाई देता है।
देखिए, अभिव्यक्ति गरबा की तस्वीरें…
गरबा महोत्सव में डांस करती युवती।
गरबा शुरू होते ही पार्टिसिपेंट्स ने हाई एनर्जी परफॉर्मेंस दी।
गरबा में बने सर्किल में युवतियां ग्रुप में गानों पर थिरकती नजर आईं।
गरबा में गुजराती, राजस्थानी, भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर लोग ताल से ताल मिलाते नजर आए।
अनुष्का, वागीशा और श्रेया पहली बार अभिव्यक्ति में आईं हैं। तीनों ने इस पल को मोबाइल में कैद किया।
लोग गरबा के पारंपरिक, राजस्थानी और बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस करते नजर आए।
अभिव्यक्ति गरबा में लोग अलग-अलग स्टाइल के कपड़े पहनकर शामिल होने पहुंचे।
ग्राउंड में युवतियां हाई जोश के साथ गरबा करती नजर आईं।
मां अंबे की महाआरती में महिलाएं बंगाली स्टाइल में साड़ी में आरती करती नजर आईं। महिलाओं ने हाथों में दीपक थाम रखे थे।
अंधेरा होते ही गरबा ग्राउंड में रंग-बिरंगी रोशनी के बीच लोगों का उत्साह नजर आने लगा।
अभिव्यक्ति गरबा में 3 युवक स्पाइडर मैन, आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका के किरदार में पहुंचे और गरबा किया।
हॉलीवुड वेब सीरीज मनी हाइस्ट के किरदारों की तरह कुछ युवक खास तरह का मास्क और लाल कपड़े पहनकर अभिव्यक्ति गरबा में पहुंचे।
जयपुर की सुनीता शर्मा अपने सिर पर जगन्नाथ पुरी बनाकर पहुंची हैं। उन्होंने एक महीने में इस ड्रेस को डिजाइन किया। गले में कमल के फूलों की माला, हाथ में जगन्नाथ पूरी का झंडा है और सिर पर जगन्नाथ पुरी है।
कश्मीर की कलियां थीम पर महिलाओं का एक ग्रुप कश्मीरी ट्रेडिशनल ड्रेस में गरबा करने पहुंचा।
जयपुर की कनिष्ठा मालविका, अंजना मीणा, सोनम मीणा, प्रतिभा जैन, जीवांशी जैन और आशना जैन अभिव्यक्ति गरबा में शामिल होने पहुंचे।
अखंड भारत की थीम पर एक ग्रुप अभिव्यक्ति गरबा में पहुंचा।
दोस्तों का एक पूरा ग्रुप दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा में पहुंचा।
अभिव्यक्ति गरबा में हजारों लोगों ने एक साथ अपने मोबाइल की लाइट जलाकर ग्राउंड को रोशन कर दिया।
गरबा में रेप रोकने और बेटियों को पढ़ाने का मैसेज देते देवी के 10 हाथों के साथ पहुंची महिला।
[ad_2]
Source link