[ad_1]
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आगामी 8 अक्टूबर को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सभी जरूरी प्रबंध व तै
.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए 7 अक्टूबर को सुबह 10.15 बजे मतगणना केंद्र पर मतगणना स्टाफ, जिसमें काउटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग एसीसटेंट व माइक्रो आब्जर्वर्स शामिल हैं, की अंतिम रिहर्सल होगी। इस संबंध में सभी मतगणना स्टाफ को समय पर रिहर्सल में पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस रिहर्सल में मतगणना से संबंधित सभी बारीकियों से स्टाफ को अवगत कराया जाएगा।
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में इस बार 68.28 फिसदी मतदान हुआ है, वहीं नूंह जिले में 68.28% वोटिंग हुई है। 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले की विधानसभा सीट नूंह में 70.50% और सबसे कम पुन्हाना में 67.10% मतदान हुआ। जिले में बनाए गए कुल 655 मतदान केंद्रों से ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया है। 8 अक्टूबर को वोटिंग के बाद चुनावी नतीजे सबके सामने होंगे।
[ad_2]
Source link