[ad_1]
उप मुख्यमंत्री ने इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जयपुर कार्यालय का उद्घाटन दिया जयपुर,
उप मुख्यमंत्री ने इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जयपुर कार्यालय का उद्घाटन दिया जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में सोना, लोहा, पेट्रोलियम और लिथियम जैसे प्रचुर प्राकृतिक संसाधन हैं। राजस्थान इनका लाभ उठाते हुए अगले पांच वर्षों में 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को यह बात कही।
दिया कुमारी ने रविवार को इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के जयपुर कार्यालय का उद्घाटन दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में पांच लाख से अधिक नौकरियां, आधारभूत ढांचे में सुधार लाने, पर्यावरणीय दृष्टि से टिकाऊ ऊर्जा और डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे दैनिक जीवन में व्यापक बदलाव आएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आईसीसी देश के सबसे पुराने और सर्वाधिक सक्रिय और दूरदर्शी चैंबर्स में से एक है। इसके सदस्यों में भारत के कुछ सबसे प्रमुख और बड़े औद्योगिक समूह शामिल हैं। राज्य ने ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान के दृष्टिकोण के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। इसके लिए कार्य योजना पहले ही तैयार की जा चुकी है। इससे आने वाले वर्षों में राज्य में दूरगामी आर्थिक परिवर्तन होगा, जिसका सबसे बड़ा लाभ युवा, महिलाओं, किसान और वंचित वर्ग को होगा।
कार्यक्रम में आईसीसी राजस्थान राज्य कार्यालय की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. जयश्री पेरीवाल ने कहा कि राज्य और राष्ट्र दोनों के आर्थिक परिकल्पना को साकार करने में चैम्बर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। आईसीसी राज्य और केन्द्र सरकार दोनों के साथ मिलकर इस भूमिका को पूरा करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि भारत पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रयासरत है, ऐसे में निवेश प्रोत्साहन राज्य स्तरीय आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू बन गया है। राजस्थान विकसित भारत 2047 को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर विशष्टि अतिथि, आईसीसी के अध्यक्ष, अमेय प्रभु ने भी आईसीसी की दृष्टि और भारत के विकास में राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
[ad_2]
Source link