[ad_1]
अस्पताल से इलाज करा कर लौटते सुरक्षा कर्मी
सीसीएल सुरक्षा विभाग के रात्रि गश्ती दल के जवानों के साथ दो पहिया वाहनों से कोयले की ढुलाई करने वालों ने जम कर पिटाई कर दी। जिससे पांच जवान घायल हो गए। घटना शुक्रवार की रात दूसरी पाली में चरही-घाटो मार्ग पर तापीन कोलियरी के नजदीक हुई।
.
घटना के बारे में बताया गया कि सीसीएल सुरक्षकर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी तापीन की ओर से चरही के तरफ आ रही थी। लगभग 15 लोग मोटर साइकिल और साइकिल से अवैध कोयला लेकर आ रहे थे, जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने रोक कर कोयला ले। जाने से मना किया, और साइकिल के टायर का हवा निकाल दिया। पेट्रोलिंग पार्टी को पीछा कर पीटा कुछ ही देर बाद दर्जन भर लोग बाईक से पेट्रोलिंग पार्टी का पीछा कर उन्हें रोक कर गश्ती दल में शामिल सीसीएल के सुरक्षाकर्मीयों और होमगार्ड के जवानों के साथ लाठी, डंडे और रॉड से मारपीट कर धमकी देने लगे। इस घटना की सूचना सुरक्षा कर्मियों ने चरही थाना की पुलिस को दी। पुलिस की गाड़ी आता देख कोयला तस्कर भाग खड़े हुए। उनके हमले से पांच जवान घायल हो गए। सभी पांच घायल कर्मियों में बलराम, बासुदेव महतो, अशोक कुमार प्रसाद, नुनु प्रसाद मेहता और तेजन प्रसाद मेहता को सीसीएल के चरही डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार कराया गया। पुनः जीएम के निर्देश पर घायल सुरक्षा कर्मियों को रात में ही रामगढ़ सदर अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा गया। फिलहाल पांचों घायल सुरक्षा कर्मियों का इलाज सीसीएल के नईसराय अस्पताल में कराया जा रहा है। जल्द हो जाएगी गिरफ्तारी इस घटना के संबंध में सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी डॉ रंजीत कुमार विमल ने चरही थाना प्रभार गौतम कुमार को लिखित आवेदन देकर मारपीट करने वाले लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट करने वाले कुछ लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है, उन पर कार्रवाई की मांग की गई है, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो। थाना प्रभारी ने सुरक्षा कर्मियों को भरोसा दिलाया है की जल्द ही इस तरह का गुंडागर्दी करने वालो को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link