राजेश तिवारी /अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – गांधी मैदान में दो दिवसीय 33वीं क्षेत्रीय एथलीट एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कालेज के तत्वाधान में हो रहे आयोजन का उद्घाटन उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल एवं तहसीलदार श्री सुशील कुमार , नायब तहसीलदार रजनीश कुमार ने किया। उक्त कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम की आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य डा .भावना शुक्ला ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया। इसी क्रम में खेलकूद प्रतियोगिता में खेल शिक्षक श्वेता द्विवेदी, अनिल सिंह, संतोष तिवारी, राहुल त्रिपाठी, सोनी आदि खेल शिक्षक उपस्थित रहें।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई जिसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गईं।वहीं प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक नृत्य, गायन, और खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
इससे संबंधित विभिन्न खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है । कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विवेक सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनानाएँ दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी,जलपुरुष रमेश सिंह यादव, जिला समन्वयक श्री अरविन्द सिंह, विजय दूबे,रोली मिश्रा, अनुपम देवी, उर्मिला, गरिमा बाला, महिमा, सोनी साहनी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह ने किया।