[ad_1]
Banda News: तालाब में डूबने से चचेरे भाई-बहनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”670144ef0deb9d4cb408041d”,”slug”:”banda-cousin-brother-and-sister-died-by-drowning-in-a-pond-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Banda: तालाब में डूबकर चचेरे भाई-बहन की मौत, तालाब में शव उतराते मिले, परिजनों में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मनीष व अंतिमा की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
स्कूल से छुट्टी के बाद गांव के तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई। बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। शाम के समय चरवाहों ने तालाब में दो शव उतराते देखे परिजनों को जानकारी दी। बिसंडा थाना क्षेत्र के अधरोरी गांव निवासी मनीष (7) पुत्र रामकेश यादव और उसकी चचेरी बहन अंतिमा (6) पुत्री पप्पू उर्फ शिवशंकर यादव गांव के उच्च कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ते थे।
शनिवार की दोपहर को स्कूल से छुट्टी के बाद भाई-बहन सीधे गांव के तालाब पहुंचे। कपड़े भीटे पर उतार कर नहाने लगे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई। बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने स्कूल और अन्य स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
शाम के समय चरवाहों ने तालाब में शव उतराते देखे तो ग्रामीणों को सूचना दी। मृतक बच्चों के परिजन तालाब पहुंचे और भीटे पर रखे कपड़े देखकर शवों की पहचान की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से शवों को बाहर निकलवाया। मृतक दोनों बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक मनीष दो भाइयों में छोटा था, जबकि अंतिमा तीन बहनों में सबसे छोटी थी। एक भाई है।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio