[ad_1]
Donald Trump: अमेरिका का पू्र्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल को ईरान की न्यूक्लियर फैकल्टी को निशाना बनाना चाहिए. उन्होंने ये बात उत्तरी कैरोलिना में एक कार्यक्रम के दौरान कही.
ईरान के मिसाइल अटैक के बाद पश्चिमी देशों के नेताओं ने इजरायल से संयम बरतने की अपील की है. वहीं, इजरायल ने कहा है कि ईरान के हमले का बदला जरूर लेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात
इस कार्यक्रम में जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया था कि वो ईरान के बारे में क्या सोचते हैं, क्या वो ईरान पर हमला करते? इस पर उन्होंने कहा था, “जब तक वे परमाणु सामग्री पर हमला नहीं करते, तब तो वो कुछ नहीं करते. इससे पहले जो बाइडेन से बुधवार को पूछा गया था कि क्या वह ईरानी परमाणु साइटों के खिलाफ हमलों का समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा था कि नहीं, वो इसका समर्थन नहीं करेंगे.
वहीं, जो बाइडेन के इस बयान पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि वह गलत हैं. हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा परमाणु हथियार हैं. ऐसे में जवाब होना चाहिए थे कि पहले न्यूक्लियर फैकल्टी को निशाना बनाया जाए और बाद में अन्य मुद्दों को देखा जाए. “
इजरायल से की है संयम बरतने की अपील
ईरान के मिसाइल अटैक के बाद आशंका जताई जा रही थी कि इजरायल बड़ा हमला कर सकता है. इसके बाद पश्चिमी देशों के नेताओं ने इजरायल से संयम बरतने की अपील की थी. इस हमले के बाद जो बाइडेन ने कहा था कि हम इजरायल के साथ इस पर बात कर चर्चा कर रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. सभी जी7 सदस्य इस बात से सहमत हैं कि इजरायल को “जवाब देने का अधिकार” है.
[ad_2]
Source link