[ad_1]
हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। रतिया में आज सुबह जैसी ही वोटिंग शुरू हुई तो एक बुजुर्ग अपना वोट डालने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों को उनका नाम वोटर रजिस्ट्रेशन लिस्ट में नाम नहीं मिला। बुजुर्ग को इसके
.
बुजुर्ग के मुताबिक, वह वार्ड नंबर 1 के निवासी है और उनका नाम भंवर लाल है। चुनाव को लेकर सुबह सारा छोड़कर वह माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। पहले लंबी लाइन में खड़े हुए फिर जब उनका नंबर आया तो अधिकारियों ने उनसे उनका पहचान पत्र मांगा। कुछ देर तक अधिकारियों ने छानबीन की, लेकिन जब उनका नाम लिस्ट में नहीं मिला तो उन्हें वे रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचे।
इस बीच वह नाम न होने से घबराने लग गए। रिटर्निंग ऑफिसर ने उनके पहचान पत्र को देखा और छानबीन की। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने खुद उनका फॉर्म भरने में मदद कराई और वोट डलवाया।
[ad_2]
Source link