रविशंकर पाण्डेय
विकास खंड चतरा परिसर में प्रधान मंत्री के द्वारा प्रधान मंत्री किसान सम्माननिधि योजना की 18 वी क़िस्त जारी करने का लाइव प्रसारण एवम राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत स्वायल हेल्थ एंड फर्टिलिरी कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ल के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) राकेश कुमार द्वारा कार्यक्रम में आये हुए कृषको को मृदा परीक्षण के लाभों, जैविक खेती, परंपरागत खेती, कृषि यंत्रीकरण, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, बीजो पर अनुदान जैसी सभी योजनाओं के बारे में कृषको को विस्तृत जानकारी दी गयी इस अवसर पर ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक संजय सिंह द्वारा कृषको का स्वागत किया गया एवम कृषि विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया अंत मे उपस्थित कृषको को खंड विकास अधिकारी द्वारा आये कृषको को वैज्ञानिक एवम जैविक खेती करने के लिए आग्रह किये इस औसर पर कृषकों को सरसों के निःशुल्क बीज मिनिकिट वितरण किया गया कार्यक्रम में कृषि विभाग के मुरली मनोहर सिंह , अरविंद सिंह, सौरभ सिंह, आशिमा सिंह, नरेंद्र पाल, आदर्श सिंह एवम कृषक सुदर्शन सिंह, अशोक सिंह , सुरेश प्रसाद , जयप्रकाश सिंह के साथ लगभग 153 कृषक उपस्थित थे जो माननीय प्रधान मंत्री एवं कृषि मंत्री जी को सुन अत्यंत प्रसन्न हुंए।