[ad_1]
धनबाद में फिर धंस गया अवैध चाल, पुलिस का घटना से इनकार
धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कोयला चोर आनन-फानन में शव को लेकर भाग गए। यह घटना मैथन थाना क्षेत्र के मेढ़ा के पोराडिहा में हुआ है। बता दें कि इलाके में अवैध खनन का कार्य जोरों पर है पर पुलिस ऐसी किसी घटना
.
घटना के बाद उठ रहे सवाल
इस हादसे से पुलिस के इनकार किए जाने के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। निरसा में अवैध कोयला का कारोबार बड़े पैमाने पर की जा रही है। सक्षम, मां काली, दास और रिफैक्ट्री में दिन रात कोयले का अवैध भंडारण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विजय, संजय, रामाशंकर, उज्जवल, हेमंम और एक जाने माने पूर्व मुखिया का अवैध कोयला कारोबार में संलिप्तता है। मुगमा के सक्षम कपासारा ओसीपी में विजय और संजय नामक व्यक्ति करते है अवैध कोयले का कारोबार है।
ऐसे संचालित हो रहा कारोबार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मां काली, जो सुगियाडीह में है इसका संचालन रामाशंकर नामक व्यक्ति के द्वारा किया जाता है। यहां संग महल जंगल से अवैध माइनिंग कर कोयला पहुंचता है। वहीं कांटाबानी के दास भट्ठा का संचालक विजय और संजय नामक व्यक्ति है। यहां चापापुर ओसीपी से अवैध रूप से कोयला ढुलाई कर लाया जाता है। रीफैक्ट्री, उज्जवल और हेमंत के नाम से चलता है। यहां पास के राजा कोलियरी ओसीपी और गोपीनाथपुर कोलियरी ओसीपी से अवैध रूप से कोयला आता है। साथ ही फटका कॉलोनी और नॉर्थ लायकडीह में चल रहे अवैध माइंस से भी कोयला पहुंचता है। पंचेत में गोप का अवैध कोयला का कारोबार डंके की चोट पर जारी है। पुलिस मूक दर्शक बन देख रही है।
अवैध माइनिंग से संबंधित कुछ तस्वीरें…..
[ad_2]
Source link