[ad_1]
एस.एस जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान क के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता संस्कार के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था । शनिवार को स्वच्छता पखवाड़े
.
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं को एन एस एस राज्य समन्वयक श्री कृष्ण कुमार कुमावत एवं जिला समन्वयक गोविंद शरण शर्मा जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने भी महाविद्यालय की स्वयं-सेविकाओं द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और उन्हें इसमें पूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेनू जोशी ने स्वच्छता संस्कार निर्माण के लिए छात्राओं को प्रेरित कर इस अभियान में स्टूडेंट्स प्रतिशत भागीदारी देने पर स्टूडेंट्स व कार्यक्रम अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। स्वच्छता कार्यक्रम के लिए प्राप्त निर्देश अनुसार इस पखवाड़े में स्टूडेंट्स को माय भारत कैप, मास्क, ग्लव्स, नोटबुक व पैन के साथ अल्पाहार भी दिया गया ।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी मिश्रा, डॉ रचना नगर व डॉ नेहा वार्ष्णेय ने स्वच्छ भारत की परिकल्पना में बड़े उत्साह के साथ योगदान दिया । महाविद्यालय के संयोजक वी.सी डागा व वाइस प्रिंसिपल डॉ इंदु शर्मा ने भी स्टूडेंट्स को उत्साह पूर्वक स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया।
[ad_2]
Source link