[ad_1]
विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने बारां पहुंचकर जेवीवीएनएल एसई नरेन्द्र मोहन बिलोटिया और डीएफओ अनिल यादव से मुलाकात की।
छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने बारां पहुंचकर जेवीवीएनएल एसई नरेन्द्र मोहन बिलोटिया और डीएफओ अनिल यादव से मुलाकात की। विधायक सिंघवी ने छबड़ा-छीपाबड़ोद क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर जिले के अधिकारियों से मुलाकात की है।
.
सिंघवी ने कहा कि किसानों के बिजली कनेक्शन, क्षेत्र में झूलते हुए तारों, बिजली कटौती सहित कई समस्याओं को लेकर चर्चा की। उसके बाद विधायक सिंघवी कोटा रोड स्थित वन विभाग ऑफिस पहुंचे और डीएफओ अनिल यादव से भी मुलाकात कर कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। वहीं शाहबाद क्षेत्र में 1 लाख 19 हजार पौधों की कटाई को लेकर चर्चा की। सिंघवी ने जिले में चीता कोरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर भी डीएफओ से जानकारी ली। इसके अलावा छबड़ा-छीपाबड़ोद क्षेत्र में वन विभाग की खाली जमीन पर फलदार पौधे और पौधारोपण के साथ विधायक कोष से वन विभाग की जमीन पर तलाई बनाने की बात रखी।
सिंघवी ने मंडखो बालाजी, जाजरोंडा, नजीपुरा, गुगाटोड़ी और गुगोर में तलाई बनवाने के लिए डीएफओ अनिल यादव को निर्देश दिए। वन विभाग कार्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान छबड़ा प्रधान हरिओम नागर, छीपाबड़ोद प्रधान नरेश मीणा, मोहनलाल नागर, छात्रसंघ अध्यक्ष रवि शर्मा और मंडोला सरपंच आशीष नागर भी साथ रहे।
[ad_2]
Source link