[ad_1]
Haryana Vidhan Sabha Chunav Voting Live Updates : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के तहत आज गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, मेवात और रेवाड़ी समेत जिले की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Voting Live Updates : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के तहत आज गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, मेवात और रेवाड़ी समेत जिले की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर इस बार कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय हैं। मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है।
फरीदाबाद मंडल की 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 3022 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन मतदान केंद्रों पर करीब 30 लाख 52 हजार मतदाता मतदान करेंगे। फरीदाबाद में 1650, पलवल 717 और नूहं में 655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं फरीदाबाद में करीब 18 लाख, पलवल में करीब छह लाख और नूहं करीब साढ़े छह लाख मतदाता मतदान करेंगे। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें देखी जा रही हैं। मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं में अपने प्रत्याशियों को वोट डालने के प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।मतदाताओं का कहना है कि वह क्षेत्र के विकास, सुशासन, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था, परिवहन सुविधा, बिजली, पानी, पक्की सड़कों के मतदान कर रहे हैं।
वहीं, गुरुग्राम जिले में सभी चार विधानसभा पटौदी (एससी) से 7, बादशाहपुर से 13, सोहना से 10 व गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से 17 सहित कुल 47 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 1507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गुरुग्राम जिले में 7,92,225 पुरुष,7,12,682 महिला व 52 थर्ड जेंडर सहित कुल 15,04,959 मतदाता हैं। वहीं पटौदी (एससी) में 259 मतदान केंद्र और 254780 मतदाता, बादशाहपुर में 521 मतदान केंद्र और 5,20,958 मतदाता, गुड़गांव में 435 मतदान केंद्र और 4,43,102 मतदाता और सोहना में 292 मतदान केंद्र और 2,86,119 मतदाता हैं।
गुरुग्राम और फरीदाबाद से चुनाव से जुड़ी पलवल की अपडेट उपलब्ध करा रहे हैं हिन्दुस्तान संवाददाता गौरव चौधरी और सरसमल।
- फरीदाबाद मंडल में सुबह 9 बजे तक 8.82 मतदान प्रतिशत
बड़खल 4.50 फीसदी मतदान
बल्लभगढ़ 9.50 फीसदी मतदान
फरीदाबाद 8.50 फीसदी मतदान
एनआईटी 11.95 फीसदी मतदान
पृथला 13.30 फीसदी मतदान
तिगांव 7.00 फीसदी मतदान
- पलवल जिले में सुबह 9 बजे तक 12.54 फीसदी मतदान
हथीन 9.70 फीसदी मतदान
होडल 13.73 फीसदी मतदान
पलवल 14.21 फीसदी मतदान
- नूंह जिले में सुबह 9 बजे तक 10.64 फीसदी मतदान
फिरोजपुर झिरका 11.70 फीसदी मतदान
नूंह 11.10 फीसदी मतदान
पुन्हाना 8.90 फीसदी मतदान
- गुरुग्राम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने अपनी पत्नी के साथ सिविल लाइन एरिया में BDPO ऑफिस में बने मतदान केंद्र पर पैदल जाकर मतदान किया। मतदान कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने अपील की है।
- गुरुग्राम जिले में अब तक हुआ 8.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। यहां अब तक 1 लाख 24 हजार 609 मतदाताओं ने मतदान किया है।
- गुरुग्राम जिले का वोट प्रतिशत सुबह साढ़े नौ बजे तक
विधानसभा वोट प्रतिशत
बादशाहपुर 04.20
गुड़गांव 07.00
पटौदी 06.40
सोहना 07.90
- फरीदाबाद में सुबह 7 से 9 बजे के दौरान 54685 मतदाता मतदान कर चुके हैं। अब तक सिर्फ तीन प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। वहीं, पूरे हरियाणा में 5 प्रतिशत मतदान हुआ है। यानि 1019989 ने मतदान किया है। फरीदाबाद में 4.6 प्रतिशत, पलवल में 4.0 प्रतिशत और नूंह में 7.7 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
- गुरुग्राम जिले के सभी 1507 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग जारी है। लघु सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
- गुरुग्राम विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।
- पलवल जिले के हथीन से पूर्व विधायक केहर सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ियों पर हमला कर तोड़फोड़ की गई।
- सोहना विधानसभा 78 का अति संवेदनशील बूथ 53-54 के बाहर मतदाताओं की सुबह 9 बजे से ही लंबी लाइनें लगी हैं।
- गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार कुमुदिनी राकेश दौलताबाद ने सुबह-सुबह ही वोट डाला।
- फरीदाबाद जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के 1650 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। यहां कुल 64 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
- फरीदाबाद जिला की बड़खल से नौ, बल्लभगढ़ से आठ, फरीदाबाद से आठ, एनआईटी, पृथला व तिगांव विधानसभा क्षेत्र से 13-13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। फरीदाबाद जिले में कुल 17 लाख 94 हजार 552 मतदाता हैं, जिनमें 9,76,504 पुरुष मतदाता, 8,17,968 महिला मतदाता और 80 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
- गुरुग्राम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 126 हाईराइज बिल्डिंग्स में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पटौदी में 9, बादशाहपुर में 71, गुड़गांव में 42 और सोहना विधानसभा में 4 हाईराइज बिल्डिंग्स में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
- गुरुग्राम के सभी अर्बन बूथ में प्रशासन ने 2-2 वॉलंटियर्स नियुक्त किए हैं, जो बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में हेल्प करेंगे। बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने किए पिक एंड ड्रॉप का भी इंतजाम किया है।
[ad_2]
Source link