[ad_1]
श्रीगंगानगर के गांव 19 बीबी में रात्रि चौपाल में समस्याएं सुनती जिला कलेक्टर डॉ.मंजू।
जिले की पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 19 बीबी में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल हुई। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याएं जल्द सेज
.
श्रीगंगानगर के गांव 19 बीबी में रात्रि चौपाल में संबोधित करती जिला कलेक्टर डॉ.मंजू।
रात्रि चौपाल में जोहड़ पायतान सही करवाने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, भूमि आवंटन प्रकरण में कार्रवाई करने, पट्टा नवीनीकरण करने, विवाद में उलझा रास्ता खुलवाने, गांव 6 ईई में नाकारा खालों को सही करवाने, वार्ड नंबर तीन में पेयजल सप्लाई नियमित करने, वसीयत के अनुसार मकान और भूमि का नामांतरण करने, वॉटर वर्क्स में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने, रोड लाइट की मरम्मत और बिजली का खंभा हटवाने सहित कई मामले सामने आए।
श्रीगंगानगर के गांव 19 बीबी में रात्रि चौपाल में नशामुक्ति की शपथ दिलाती जिला कलेक्टर डॉ.मंजू
जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए।
जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जिले में नशामुक्ति के लिए जारी ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एकजुट हों और ऐसी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने सभी से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान करते हुए नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई।
[ad_2]
Source link