[ad_1]
.
भाजपा नेताओं ने शुक्रवार की शाम होटल लो मेरीटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रंजन फौजी , सरदार अनमोल सिंह, पूर्व जिला महामंत्री रंजीत पांडेय, रामगढ़ विधानसभा के युवा भाजपा नेता राजीव जायसवाल, राजीव पामदत्त, मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की चोरी एवं अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे रामगढ़ एवं हजारीबाग जिला अछूता नहीं है। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक से कोयला चोरी का अवैध कारोबार रामगढ़ जिला में चल रहा है। कोयला चोरी होने से विकास का काम बाधित होने के साथ-साथ राज्य के विकास का पैसा सत्ताधारी दल के भ्रष्ट नेताओं के पॉकेट में जा रहा है। झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद जिला में कोयला चोरी पर सीबीआई जांच का आदेश दिया है। इससे यह साफ प्रतीत होता है कि पूरे झारखंड राज्य की प्राकृतिक संसाधनों की लूट का काम जोरों पर चल रहा है। भाजपा नेताओं ने उच्च न्यायालय से आग्रह किया कि इस तरह के अवैध कारोबार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच का दायरा कोयला खनन क्षेत्र के सभी जिलों तक बढ़ाया जाए। रामगढ़ जिले में रेलवे साइडिंग में चारकोल बड़े पैमाने पर मिलाया जा रहा है एवं इस कोयले को प्लांटों में खफाया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन इस अवैध कारोबार पर अविलंब अंकुश लगाये। अन्यथा बाध्य होकर भाजपा आंदोलन करेगी।
[ad_2]
Source link