[ad_1]
हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के एक युवक ने एएसआई पर थाने के कमरे में बंद कर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़ित युवक ने पांव की एक उंगली टूटने का भी आरोप लगाया है। घायल युवक का हिसार के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस कर्म
.
सुलचानी गांव निवासी सतीश शर्मा ने बताया कि वह रोडवेज में परिचालक के पद पर कार्यरत है। 30 सितंबर को उसका बेटा हिमांशु अपने दोस्त साहिल के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से नारनौंद आए थे।
रास्ते में झगड़ा देखने के लिए रुका था युवक
जब वो नारनौंद नहर पहुंचे तो वहां पर दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था। वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी। उसका बेटा व दोस्त दोनों बाइक रोककर झगड़े को देखने लगे। उसके बाद वह दोनों ऑनलाइन फॉर्म अप्लाय करवाने के लिए दुकान पर चले गए।
मंगलवार को उसके बेटे के पास पुलिस का फोन आया और थाने में बुलाया। उसके बाद उसका बेटा हिमांशु नारनौंद पुलिस थाने में चला गया। थाने में पहुंचने के बाद एएसआई सतीश कुमार उसके बेटे को एक कमरे में ले गया और वहां पर कई लोग पहले से ही मौजूद थे।
एएसआई पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप
उन्होंने कहा कि एएसआई सतीश कुमार ने एक दूसरे पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके बेटे को जमीन पर लेट कर उसके पांव पर डंडे मारकर बेरहमी से तीन बार पिटाई की। उसके बाद झगड़ा करने वालों में समझौता हो गया था। उसके बाद मेरे पिता अपने पोते को घर ले आए।
उन् रात को जब मैं अपनी ड्यूटी से घर पहुंचा तो मामले का पता चला। रात को बेटे के पैर में दर्द होने के कारण उसको नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गया। जहां से बुधवार को उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। फिलहाल उसके बेटे का हिसार के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सतीश शर्मा ने कहा कि अस्पताल की तरफ से पुलिस को रुक्का भेजने के बाद भी अभी तक कोई पुलिस कर्मचारी बेटे के बयान दर्ज करने के लिए यहां नहीं पहुंचा है। एक्स-रे रिपोर्ट में एक पांव की उंगली टूटी हुई मिली है।
एएसआई ने आरोपों को बताया गलत
पुलिस थाना नारनौंद के एएसआई सतीश कुमार ने कहा कि लड़ाई झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के लोगों को नारनौंद थाने में बुलाया गया था। पूछताछ के बाद दोनों पक्षों में राज़ीनामा भी हो गया था। हिमांशु के परिजनों द्वारा डंडों से मारपीट के जो आरोप लगाए गए हैं, वो सरासर गलत है। थाने में उसके साथ किसी प्रकार की कोई पिटाई नहीं की गई।
[ad_2]
Source link