[ad_1]
हिमांंशु मित्तल. कोटा. बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी गुरुवार को कोटा पहुंचीं. हेमा मालिनी आज राष्ट्रीय दशहरा मेले के आगाज के दौरान नृत्य नाटिका प्रस्तुत करने के लिए कोटा पहुंचीं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. उम्मेद भवन पैलेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि कोटा बहुत ही खूबसूरत शहर है. मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर हेमा मालिनी का दर्द छलक उठा. उन्होंने कहा ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार धरमजी को बहुत पहले मिल जाना चाहिए था.’
दरअसल, हाल ही में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस वर्ष का प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन दा को बधाई दी थी. हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘इस साल का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिथुन चक्रवर्ती को दिए जाने पर बहुत खुशी हुई. मिथुन दा ने अपनी एक्शन फिल्मों और अपने डांस से फिल्म इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी. निश्चित रूप से वह इसके हकदार हैं. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं. मैंने उनके साथ मैंने स्क्रीन भी शेयर की है.’
साल 1996 में भी कोटा आने वाली थीं हेमा मालिनी, कोर्ट पहुंचा था मामला
एक्ट्रेस हेमा मालिनी 1996 में कोटा दशहरा मेले में आते-आते रह गई थीं. नगर निगम ने करीब ढाई लाख रुपये उन्हें एडवांस के तौर पर दिए थे लेकिन वो नहीं आई थीं. इसको लेकर जमकर विवाद हुआ था. तत्कालीन पार्षद सुरेश गुर्जर मामले को कोर्ट ले गए थे. हेमा मालिनी से राशि वसूलने की मांग भी की गई थी.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 17:42 IST
[ad_2]
Source link