रविशंकर पाण्डेय
कल गांधी जयंती के अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार सोनभद्र जिले के 3 ग्राम पंचायतों रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत बहुआर ग्राम पंचायत तथा करमा ब्लॉक अंतर्गत एलाही ग्राम एवं चोपन ब्लॉक अंतर्गत अदलगंज में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे पीरामल फाउंडेशन टीम की सहयोग से विशेष ग्राम सभा में जिले और ब्लॉक के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें खंड विकास अधिकारी करमा सुरेश कुमार मौर्य सहायक विकास अधिकारी पंचायत महिपाल लकड़ा ,सुनील कुमार एवं करमा ब्लॉक प्रमुख प्रानिधि राम आधार सहित ग्राम प्रधान बहुआर श्री मती आराधना त्रिपाठी एवं ऐलाही ग्राम प्रधान अनिल यादव के संचालन में पंचायत के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और स्वयं सहायता समूहों में काम करने वाले और सेवा देने वाले सभी पदाधिकारी समेत समस्त ग्राम पंचायत के नागरिकों की बैठक की गई
बैठक का सुभारम्भ दीप प्रजवळलन एवं गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान के साथ किया गया बैठक में में ग्राम पंचायत के विकाश के लिए जनभागदारी‘ सुनिश्चित करने हेतु समुदाय के सदस्यों ने सभा में सक्रिय रूप से भाग लिया था, जहां ग्राम पंचायत के लगभग सभी नागरिक उपस्थित थे गांव के बुजुर्गों से अलग-अलग अनुभव साझा कर ‘ गांव की कहानी, बुजुर्गो की जुबानी बताया गया। सक्षम पंचायत विकाशित भारत की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए समुदाय के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चत किया गया जहां वृक्षारोपण समेत समुदाय की जरूरतों और आकांक्षाओं से संबंधित समस्त विषयों पर चर्चा की गई।
पीडीआई सूचकांक, अंतराल की पहचान और पहचाने गए अंतरालों को संरेखित करने जैसे विषयों और समुदाय के सुझावों को स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों के विषयों द्वारा संक्षेपित किया गया था।
उपरोक्त बैठक में सहायक विकाश अधिकारी एवं पिरामल फाउंडेशन के जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाण्डेय एवं शायनी बोस द्वारा ग्राम पंचायत विकाश योजना के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया साथ हि सबकी भागीदारी सबका विकाश पे जोर दिया गया उक्त बैठक में ग्राम विकाश अधिकारी प्रवीण जी पिरामल फाउंडेशन से सृष्टि भुजेल ,अनामिका ,स्वाति सुमन , CHO श्रुति सिंह ,ANM, आशा,आंगनवाड़ी, समूह की महिलाए, ग्राम पंचायत के शिक्षक समेत समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे ।