[ad_1]
वीरवार शाम को घरौंडा थाना में शिकायत देते इनेलो बसपा प्रत्याशी मन्नू कश्यप व उनके सर्मथक।
हरियाणा में करनाल की घरौंडा विधानसभा में इनेलो-बीएसपी के संयुक्त उम्मीदवार मन्नू कश्यप के साथ वीरवार को गढ़ीभरल गांव में बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव में उम्मीदवार व उसके साथ समर्थकों के साथ न सिर्फ गाली गलौच हुआ, बल्कि जातिसूचक शब्
.
हालांकि मामले को लेकर गांव में ही एक पंचायत भी की गई, लेकिन पंचायत में भी आरोपी के तेवर तल्ख थे, माफी मांगने के मूढ़ में भी आरोपी नहीं था। उम्मीदवार मन्नू कश्यप व उसके समर्थकों का आरोप है कि जिस व्यक्ति ने उनके साथ बदसलूकी की है, वह कांग्रेस समर्थित था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मामले की शिकायत घरौंडा थाना में की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाने में पहुंचकर व्यक्ति पर आरोप लगाता इनेलो बसपा प्रत्याशी मन्नू कश्यप।
क्या हुआ था मामला
गांव गढ़ीभरल में वीरवार को मन्नू कश्यप अपने समर्थकों के साथ जनसभा में गए हुए थे। इरफान भाई ने कार्यक्रम किया था। इसके बाद गांव में चाय के कार्यक्रम भी थे। प्रत्याशी मन्नू कश्यप ने बताया कि जिसके दफ्तर में कार्यक्रम था, वहां पर नाजिम नाम का एक व्यक्ति आया। उसने कार्यक्रम करवाने वाले को ही यह कह दिया कि तेरी हिम्मत कैसे हो गई, यहां पर कार्यक्रम करवाने की। उस आदमी ने हमारे साथ बदतमीजी शुरू कर दी और गाली गलौच शुरू कर दी। वहां से निकलने के लिए कह दिया। अपमान किया गया है। बड़े बुजुर्गो के सामने ही गालियां दी गई है। जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई है। लोकतंत्र में सभी को अपना प्रचार करने का अधिकार है। उस व्यक्ति ने किसी की शह पर यह काम किया है।
कैंडिडेट के साथ गलत हुआ, हम सहन नहीं करेंगे
इनेलो में टपरीवास प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गीता राम सिसोदिया, कश्यप समाज के नेता सुशील कश्यप, सोनू कश्यप व अन्य का आरोप है कि हमारे कैंडिडेट की बेइज्जती की गई है। हमने आसपास के लोगों से भी पूछा तो उन्होने बताया कि यह कांग्रेस का है। जब हम उसको पकड़ने लगे थे, तो उसकी जेब से कांग्रेस का पटका भी निकला।
जानकारी देते घरौंडा थाना के SHO राजपाल।
उस व्यक्ति को हमने समझाया भी था, कि ऐसा न बोले। हमारे समाज को जातिसूचक शब्द बोले गए है और हमारा समाज इसको कतई सहन नहीं करेगा। इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि पूरे मामले की जांच करे और आरोपी के खिलाफ एक्शन ले।
सोशल मीडिया पर सांझा की पोस्ट
मन्नू कश्यप ने न सिर्फ पुलिस को शिकायत की है। बल्कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से भी इस घटना के बारे में लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज गढ़ीभरल में राठौर के समर्थकों द्वारा जो मुझसे व मेरे कार्यकर्ताओं के साथ झगड़ा किया गया। बहुत निंदनीय है। सभी साथी, कश्यप डेरा पर पहुंचे। मैं यही हूं।
इनेलो-बीएसपी प्रत्याशी द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घरौंडा थाना के SHO राजपाल ने बताया कि इनेलो-बीएसपी के सांझे उम्मीदवार मन्नू कश्यप ने शिकायत दी है। गढ़ीभरल में एक व्यक्ति पर बदतमीजी व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। हम पूरे मामले की जांच की जांच कर रहे है।
[ad_2]
Source link