[ad_1]
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए हजारों युवतियों और महिलाओं ने आवेदन किया है। अनेकों महिलाओं और युवतियों को इसका लाभ मिलने लगा है। लेकिन प्रखंड में सैकड़ों ऐसी युवतियां और महिलाएं हैं, जिनको आवेदन करने के बाद भी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि उनके साथ आवेदन करने वाले कई महिलाओं युवतियों को पहली किस्त की राशि के साथ दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है।
ऐसी स्थिति में पैसा नहीं पाने वाली युवतियां और महिलाएं काफी परेशान और चिंतित हैं। वह समझ नहीं पा रही हैं कि उन्हें आवेदन के बाद भी पैसा क्यों नहीं मिल रहा है। उन्हें पहली दूसरी किस्त की राशि क्यों नहीं मिल पा रही है। इसकी जानकारी देने वाला भी कोई नहीं हैं। ऐसी महिलाओं युवतियों का कहना है सरकार या संबंधित विभाग को जिन महिलाओं युवतियों के आवेदन में त्रुटी है, या किन्हीं कारण वस पैसा नहीं दिया जा रहा है, उन्हें कारणों की जानकारी मिलनी चाहिए, ताकि वह उसमें सुधार करा सकें।
डाड़ी से 10 हजार आवेदन अबतक हुए हैं सत्यापित
डाड़ी प्रखंड से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए अब तक 10 हजार 1 सौ 91 आवेदन एप्रुव कर भेज दिया गया है। जबकि 991 आवेदन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पेंडिंग पड़े हुए है। प्रखंड के कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक पन्ना ने बताया मंईयां सम्मान योजना प्रखंड में जो भी आवेदन आता हैं उसे एप्रुव कर भेज दिया जाता है। आवेदन करने वाली महिलाओं को पैसा क्यों नहीं मिला इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकते। अभिषेक ने बताया प्रखंड में नए इंट्री वाले 991 आवेदन पेंडिंग हैं।
बताए जा रहे कई कारण
डाड़ी सीओ सह बीडीओ कमलकांत वर्मा ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि कुछेक बैंक के आईएफएससी कोड के प्रोबलम के कारण और कुछ महिलाओं के आवेदन में त्रुटी के कारण उन्हें पहली, दूसरी किस्त का पैसा नहीं मिला है। इसकी जानकारी प्रखंड के कम्प्यूटर ऑपरेटर या पंचायत सेवक से लेनी चाहिए।
[ad_2]
Source link