[ad_1]
इनेलो-बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हबीब हवननगर की गाड़ी के आगे बुलडोजर से नोट उड़ाते हुए समर्थक।
हरियाणा का नूंह बुलडोजर के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आया है। नूंह हिंसा के बाद जहां बुलडोजर से घर गिराए गए थे, वहीं अब हरियाणा चुनावों के इससे नोट बरसाए गए हैं। ये तस्वीरें नूंह के अंतर्गत आने वाले नगीना कस्बे की बताई जा रही है। जिसमें इंडियन नेश
.
तस्वीरें चुनावी कार्यक्रम की हैं। नगीना कस्बे में बुलडोजर के अगले हिस्से में कुछ लोग सवार हैं, जो ऊंचाई से नीचे नोट बरसा रहे हैं। नीचे भीड़ उन नोटों को उठाती हुई दिखाई दे रही है। इनेलो के उम्मीदवार हबीब हवननगर और उनके तमाम समर्थक गाड़ी में सवार हैं। तस्वीरों में लोग नोट बरसाते हुए और उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। नूंह हिंसा के बाद हुआ था बुलडोजर का इस्तेमाल
बीते साल कलश यात्रा के दौरान हिंसा के कारण नूंह विवादों में आया था। हिंसा में जानें भी गई थी। जिसके बाद सरकार ने सख्त कदम उठाए थे और इलाके में बुलडोजर कार्रवाई हुई थी। अतिक्रमण के नाम पर घर, बाजारों की दुकानें आदि तोड़े गए थे। लेकिन अब घटना के एक साल बाद चुनावों में बुलडोजर नोट लुटाने में इस्तेमाल हो रहा है।
तस्वीरों में देखें नोट उड़ते हुए-
इनेलो-बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हबीब हवननगर की गाड़ी के आगे बुलडोजर से नोट उड़ाते हुए समर्थक।
इनेलो-बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हबीब हवननगर की गाड़ी के आगे बुलडोजर से नोट उड़ाते हुए समर्थक।
उड़ते हुए नोट लूटते हुए लोग व बच्चे।
उड़ते हुए नोट लूटते हुए लोग व बच्चे।
[ad_2]
Source link