[ad_1]
68वी राज्य स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गुना में खेली गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के नौ संभाग एवं एक जनजातीय संभाग द्वारा भाग लिया गया। इस प्रकार दस संभागों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में ग्वालियर संभा
.
बता दें कि स्टेट लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट इस बार गुना में आयोजित किया गया था। गर्ल्स के मैच उत्कृष्ट स्कूल में और बॉयज के मैच पीजी कॉलेज स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर खेले गए। प्रतियोगिता में दस टीमों के 238 बालक और 235 बालिकाएं शामिल हुईं। 60 तकनीकी अधिकारियों ने बाहर से आकर सहभागिता की। लगभग 100 तकनीकी अधिकारी स्थानीय स्तर के थे। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में कुल 96 मैच खेले गए, जो लीग कम नॉकआउट के आधार पर हुए।
इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालिका वर्ग में इंदौर संभाग विजेता और जबलपुर संभाग उपविजेता रहा। 14 वर्ष बालक वर्ग में भोपाल संभाग विजेता एवं उज्जैन संभाग उपविजेता रहा। 17 वर्ष बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता और इंदौर संभाग उपविजेता रहा। 17 वर्ष बालक वर्ग में ग्वालियर संभाग विजेता और उज्जैन संभाग उपविजेता रहा। शालेय प्रतियोगिता में प्रथम अवसर था जब गुना नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता द्वारा चारों विजेता टीमों के 5100 एवं 2100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का समापन उत्कृष्ट विद्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
बाहर के खिलाड़ियों को शामिल करने का आरोप
17 वर्ष बालक वर्ग की ग्वालियर संभाग की टीम पर बाहर के खिलाड़ियों को मैच में खिलाने की शिकायत हुई। उज्जैन संभाग ने यह शिकायत की। लिखित शिकायत में कहा गया है कि ग्वालियर संभाग की टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ था, उनकी जगह दो ऐसे छात्रों को मैच खिलाया गया, जो बाहर के थे। जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ था, उनके नाम पर बाहर के छात्र शामिल किए गए। इस लिखित शिकायत को जांच समिति को भेज दिया गया है। जब प्रमाण पत्र और ट्रॉफी वितरण हो रहा था, तब ये खिलाड़ी टीम के साथ ट्रॉफी लेने भी नहीं आए।
[ad_2]
Source link