[ad_1]
भारत विविधताओं से भरा देश है, जहां हर क्षेत्र की अपनी बोली, अपनी भाषा, अपना खान-पान और अपनी संस्कृति है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग सनातनी हैं. सनातन धर्म को सबसे पुराना धर्म माना जाता है, जो हिंदू धर्म का ही एक दूसरा नाम है. आज से नवरात्रि भी शुरू हो रही है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा अद्भुत वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि ये है सनातन धर्म की असली ताकत, जो समस्त समाज को एक सूत्र में पीरोकर साथ लेकर चलता है. दरअसल, इस वीडियो में एक विदेशी महिला को साड़ी में नंगे पांव घूमकर लोगों को दान करते हुए देखेंगे, इसके बाद वो महिला गंगा मईया में भरी दोपहरी डुबकी लगाती हुई आशीर्वाद ले रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी महिला साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. उसने काला चश्मा लगा रखा है, ताकि धूप का असर न पड़े. हाथ में उसने प्रसाद ले रखा है. वो चलते-चलते नंगे पांव आगे बढ़ती जाती है. इसके बाद पोलिथिन से प्रसाद निकालकर लोगों को देती है. साथ ही दान भी देती है. एक के बाद एक तमाम लोगों को दान देने के बाद वो गंगा मईया की ओर बढ़ती है. धीरे-धीरे गंगा मईया में वो घुसती है और अपने आंख, नाक और कान को बंद करके गंगा मईया में डुबकी लगाती है. इसके बाद वो फिरंगी महिला सूर्य देव को जल अर्पित करती है. फिर बाहर निकलने के बाद गंगा जल को बोतल में भर लेती है, ताकि उसे अपने घर ले जा सके. फिर महिला कुछ खरीदारी भी करती है.
[ad_2]
Source link