[ad_1]
Israel Lebanon Conflict: इजरायल और हिजबुल्लाह की जंग के बीच कूदने वाला ईरान फुल एक्शन में नजर आ रहा है. मंगलवार (1 अक्टूबर, 2024) को इजरायल की ओर लगभग 200 मिसाइलें दागने के बाद अब उसने बड़ी हिट लिस्ट तैयार की है, जिसमें इजरायल के 11 टॉप नेताओं के नाम हैं. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का नाम भी इन 11 लोगों में है.
ईरान की तरफ से जारी किए गए पोस्टर में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के अलावा इजरायली एयरफोर्स के कमांडर, नौसेना के कमांडर, ग्राउंड फोर्स के कमांडर, डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, हेड ऑफ मिलिस्ट्री इंटेलिजेंस, हेड ऑफ नॉर्दर्न कमांड, हेड ऑफ सेंट्रल कमांड और हेड ऑफ साउदर्न कमांड के नाम तस्वीरों के साथ हैं. इस पोस्टर में कुल 11 लोगों के नाम और तस्वीरें छापी गई हैं. इन सभी को ईरान ने इजरायली ‘आतंकवादी’ कहा है.
कौन है ईरान की हिट लिस्ट में शामिल?
1. बेंजामिन नेतन्याहू- प्रधानमंत्री
2. योआव गैलेंट- रक्षा मंत्री
3. हरजी हलेवी- चीफ ऑफ जनरल स्टाफ
4.तोमर बार- इजरायली एयरफोर्स के कमांडर
5. सार सलामा- इजरायली नौसेना के कमांडर
6. आमिर बरम- डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ
7. येहूदा फॉक्स- हेड ऑफ सेंट्रल कमांड
8. ओरी गोर्दिन- हेड ऑफ नॉर्दर्न कमांड
9- अहरोन हलिवा- हेड ऑफ मिलिस्ट्री इंटेलिजेंस
10. एलिजर तोलेदानो- हेड ऑफ साउदर्न कमांड
11. तमिर येदई- ग्राउंड फोर्स के कमांडर
ईरान की ओर से जारी की गई हिट लिस्ट यह है:
ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका के लिए बोले तीखे बोल
ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल के साथ हालिया उभरे तनाव के बीच तेहरान में एक बैठक के दौरान अमेरिका और कुछ अन्य यूरोपीय देशों के लिए तीखे शब्द कहे हैं. पश्चिमी एशिया में चल रहे तनाव और कुटनीतिक रस्साकसी के बीच ईरान ने अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों पर सारा आरोप मढ़ दिया और इस जंग के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
खामेनेई ने कहा कि ये देश क्षेत्र में शांति लाने का झूठा दावा करते हैं और उन्हें इलाके से ‘दफा हो जाना’ चाहिए ताकि क्षेत्र में स्थित देश सूकून के साथ रह सकें. सर्वोच्च नेता ने कहा कि वह हिजबुल्लाह के चीफ के मारे जाने से दुख में हैं.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link