[ad_1]
फतेहाबाद के टोहाना में धान की खरीद न होने से परेशान किसानों ने शाम को रतिया रोड पर एडिशनल अनाज मंडी के बाहर रोड जाम कर दिया। रोड पर बैठे किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
.
उन्होंने कहा कि प्रशासन व सरकार चुनाव में व्यस्त है। मंडी में फसल लेकर बैठे किसानों की सुध नहीं ले रहे। किसानों ने कहा कि यदि कल तक समाधान नहीं हुआ तो वे फिर रोड जाम करेंगे।
किसानों ने बताया कि किसान चार-पांच दिनों से धान की ढेरियां लेकर मंडी में आकर बैठ गए हैं। खरीद अभी तक नहीं हो रही। साथ ही धान में ज्यादा नमी की बात भी कही जा रही है। जबकि फसल सूखी पड़ी है। उन्होंने बताया कि कभी यह भी कहा जाता है कि अभी तक शैलर्स की सरकार के साथ डीलिंग नहीं हुई, लेकिन इसमें किसान का क्या कसूर।
किसानों से बातचीत करते हुए पुलिस कर्मी।
किसानों ने कहा कि अब प्राइवेट तौर पर धान काफी कम रेटों में 1800 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। लेकिन किसान इतना नुकसान सहन नहीं कर सकता। इसलिए मजबूरन सरकारी खरीद के लिए इंतजार में बैठा है।
उन्होंने बताया कि पहले उन्हें 23 अक्टूबर से और फिर एक तारीख से खरीद शुरू होने की बात कही गई, लेकिन आज 2 तारीख तक भी खरीद शुरू नहीं हुई। तीन-चार दिन पहले भी किसानों ने रोड जाम किया था। तब मार्केट कमेटी सचिव ने यह बात कही थी कि अभी तक लोडिंग, अनलोडिंग आदि के टेंडर नहीं हुए और एक-दो दिन में टेंडर होने के बाद खरीद की बात कही थी। उस बात को भी कई दिन बीत गए। उन्होंने कहा कि आज जब रोड जाम करने के बाद किसानों ने मार्केट कमेटी सचिव से बात की तो उन्होंने कहा कि वे डीसी के साथ मीटिंग में जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link