म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड परिसर मे ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ की अगुवाई मे गांधी जयंती एव लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चला स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक गया ब्लॉक प्रमुख श्री गोड़ ने कहा कि भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है,इनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था आजादी के बाद से ही गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वस्तुतः गांधीजी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।वही मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार की अगुवाई मे जटखैरे नाला पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान नाले पर बने छठ घाट को पूरी तरह से साफ सफाई स्वच्छ किया गया मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गांव में किसी के घर गामी पड़ जाए तो यही घाट कर्म किया जाता है इसलिए जरूरी है कि इस घाट के साफ सफाई हमेशा होती रहे
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार,भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह मण्डल उपाध्यक्ष,अमरकेश सिंह मण्डल उपध्यक्ष, होलरोलाल पासवान ज़िला कार्य करनी सदस्य, गजेश जायसवाल पिछड़ा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष,शिवदास मण्डल महा मंत्री, शशांक अग्रहरी भाजमुयों मण्डल अध्यक्ष, ज़िला मंत्री भाजमुयों आशीष अग्रहरी,समाज सेवी विकास आग्रहरी, शक्ति केंद्र सयोजक जीतेन्द्र अग्रहरी आदि मौजूद रहे