[ad_1]
नोट :::: इंट्रो , पाइंटर , डाटा में बदलाव है। इसी का इस्तेमाल
– 69.65 फीसदी हुआ मतदान, लोकसभा के आंकड़े को पीछे छोड़ा – 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव संपन्न
– सांबा जिले में सबसे अधिक 73.45 प्रतिशत मतदान
– तीनों चरणों में कुल मतदान प्रतिशत 63.45 फीसदी रहा
नंबर गेम ::
कहां पर कितनी सीटें :
जम्मू संभाग – 24 सीटें
कश्मीर में – 16 सीटें
कितने मतदाता : 39.18 लाख से अधिक
उम्मीदवार : 415
मतदान केंद्र : 5,060
चरण 1 – 18 सितंबर को मतदान : : 61.38 फीसदी
चरण 2 – 25 सितंबर को मतदान : 58.85 फीसदी
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता/।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया। तीन चरणों में कुल 90 सीटों के लिए हुए चुनाव में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने के इरादे से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बंपर वोटिंग की। तीसरे चरण में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 69.65 फीसदी मतदान हुआ, जिसने लोकसभा चुनावों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। लोकसभा चुनावों में 66.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। वहीं विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.38 फीसदी और दूसरे चरण में 58.85 फीसदी मतदान हुआ था। तीसरे चरण में सबसे अधिक सांबा जिले में 73.45 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तीनों चरणों में कुल मतदान प्रतिशत 63.45 फीसदी रहा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतदान संपन्न होने के बाद कहा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ने लोकतंत्र की एक महत्वपूर्ण गहराई को चिह्नित किया है, जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा और आने वाले वर्षों में क्षेत्र की लोकतांत्रिक भावना को प्रेरित करता रहेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण और सहभागी चुनाव ऐतिहासिक हैं, जिसमें लोकतंत्र पहले से कहीं अधिक गहराई से अपनी जड़ें जमा रहा है।
बहिष्कार की जगह लोकतंत्र अपनाया
आयोग ने कहा, अंतिम चरण में मतदान बिना किसी हिंसा की घटना के शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस बार बहिष्कार की जगह लोकतंत्र को अपनाया। इस चुनाव में उन क्षेत्रों में मतदान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जो उग्रवाद और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बहिष्कार के लिए बदनाम रहे हैं। वहीं कोई बड़ी कानून-व्यवस्था संबंधी घटना नहीं हुई, जो 2014 की तुलना में एक महत्वपूर्ण सुधार है। 2014 में 170 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई थीं।
पुलवामा में मतदान फीसदी बढ़ा
आयोग ने बताया कि 2014 की तुलना में इस बार पुलवामा विधानसभा में मतदान में 12.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं शोपियां के जैनपोरा विधानसभा में मतदान में 9.52 फीसदी की वृद्धि देखी गई। श्रीनगर के ईदगाह विधानसभा में 9.16 फीसदी मतदान में वृद्धि दर्ज की गई, जो चुनावी प्रक्रिया और लोकतंत्र में यहां के लोगों के में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।
बारामूला, सोपोर में तीन दशकों में सबसे ज्यादा मतदान
कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा में 60 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अलगाववाद और उग्रवाद का केंद्र सोपोर शहर में 41.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2014 के विधानसभा चुनावों से 11 प्रतिशत अधिक है। वहीं बारामूला विधानसभा सीट पर करीब 48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में 2014 के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ।
चुनाव के दौरान 130 करोड़ की जब्ती
निर्वाचन आयोग ने कहा, कानून को लागू करने वाली प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वित प्रयासों और सतर्कता के परिणामस्वरूप 130 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है, जो जम्मू-कश्मीर चुनावों के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक है। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 100.94 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी। आयोग ने कहा कि सबसे अधिक जब्ती में 110.45 करोड़ रुपये की नशीली दवाइयां पकड़ी गईं। आयोग ने कहा कि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 90 विधानसभा क्षेत्रों में 100 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई।
मतदाता में बढ़ोतरी
आयोग ने कहा कि 2014 की तुलना में 2024 में मतदाताओं के संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। यहां 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं महिला मतदाताओं में 27.90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी
आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2014 की तुलना में 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या में 7 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। लोकतंत्र के लिए सबसे खुशी की बात यह है कि महिला उम्मीदवारों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। 2014 में जहां 28 महिलाएं चुनाव मैदान में थी, इस बार बढ़कर 43 हो गई है। इस बार चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवारों की संख्या में 26 फीसदी की वृद्धि देखी गई। आयोग ने कहा कि पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) की चुनाव भागीदारी में 71 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 2014 में महज 138 आरयूपीपी चुनाव में भागीदारी निभाई थी, जो इस बार बढ़कर 236 हो गई।
किस जिले में कितने मतदान ::
जिला विधानसभा मतदान
बांदीपोरा 3 64.85 फीसदी
बारामूला 7 55.73
कुपवाड़ा 6 62.76
उधमपुर 4 72.91
[ad_2]
Source link