{“_id”:”66fc454fc88bc148d70a6753″,”slug”:”up-news-verification-of-board-exam-centers-till-15-october-2024-10-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन 15 तक, क्षमता से अधिक छात्रों का न हो सत्यापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का सत्यापन हर हाल में 15 अक्तूबर तक कर लिया जाए। इसके बाद 20 अक्तूबर तक सभी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएं।
– फोटो : amar ujala
Trending Videos
विस्तार
उत्तर प्रदेश शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि 15 अक्तूबर तक बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन हर हाल में करा लें। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा में कोई भी स्कूल क्षमता से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन न करा पाए।
Trending Videos
उन्होंने कहा है कि सहायता प्राप्त व राजकीय विद्यालय क्षमता से कम छात्र संख्या न दर्ज कर पाएं। प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का सत्यापन हर हाल में 15 अक्तूबर तक कर लिया जाए। इसके बाद 20 अक्तूबर तक सभी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएं।
जिलों में तहसील स्तरीय समितियां तय समय के अंदर सत्यापन कार्य पूरा कर लें। इनमें से 10 फीसदी स्कूलों का क्रॉस वेरीफिकेशन जिला स्तर के अधिकारी जरूर करें। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बेहतर गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर लगाने के भी निर्देश दिए हैं।