[ad_1]
फरीदाबाद में एक तरह प्रदूषण बढ़ने पर पाबंंदियां लगाने के लिए तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कूड़े की ढेर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लग दी। ग्रेटर फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल के पास एक कूड़े की ढेर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।
.
जिसमें से बहुत तेज़ी से काला धुआं आसमान की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। काले धुंए से आसपास में पॉल्यूशन भी बढ़ने का खतरा बन गया। बता दे की दोपहर लगभग 2 बजे अमृता हॉस्पिटल के पास किसी व्यक्ति ने खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर में आग लगा दी। जिससे आसपास काफी तेज काला धुआं फैल गया।
कचरे के ढेर में लगी आग।
स्थानीय लोगों ने बुझाई आग
आग किसने लगाई यह अभी किसी को पता नहीं है। लेकिन काला धुआं आग के साथ ऊपर की तरफ उड़ता हुआ दिखा। धुंआ ज्यादा फैलने की वजह से आसपास के लोगों ने आग को बुझा दिया। लोगों ने कहा किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई है।
जिले में हर साल 1 अक्टूबर से शहर में प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेप भी लगा दिया जाता है। ऐसे में अगर शहर की AQI की बात करें तो 24 से 30 तारीख तक AQI 70 और 130 के बीच में रहा। फ़िलहाल शहर की AQI अभी कम है। इस लिए ग्रेप की पाबंदी अभी लगाई नहीं गई। शहर की AQI 200 से ऊपर हुआ तो पाबंदियां भी लगा दी जाएगी।
[ad_2]
Source link