[ad_1]
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यश गर्ग की फाइल फोटो।
पंचकूला में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहित
.
डॉ. यश गर्ग ने बताया कि जिला में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है और अंतिम चरण में काम हो रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैम्प वगैरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड व सर्विलांस टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है।
डॉ. यश गर्ग ने कहा कि प्रशासन की टीमों चुनावी खर्च पर कड़ी नजर है, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी निगरानी रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही पंचकूला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू है।
[ad_2]
Source link