[ad_1]
नागौर में कांग्रेस जिला कमेटी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी कर रैली निकाली और एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। कांग्रेस ने 10 सूत्री ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार के संचालन में
.
सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले 10 माह के कार्यकाल में विफल साबित हुई है। पूरे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिख रही है। मकराना विधायक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत ने कहा कि कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। महिला अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। अतिवृष्टि की वजह से खराब हुई फसलों की गिरदावरी को लेकर भी सरकार का कोई रूख स्पष्ट नहीं है। विरोध प्रदर्शन को कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा, मनीष मिर्धा, पूर्व विधायक रामचंद्र झारोड़ा, प्रेमसुख जाजड़ा ने भी संबोधित किया।
कांग्रेस ने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाने, महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, महिला व नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं व माफिया राज पर ठोस कार्रवाई करने, नई नौकरियों की विज्ञप्ति जारी करने, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चालू रखने, पेट्रोल-डीजल की कीमतें हरियाण के बराबर करने, बदहाल सड़कों की मरम्मत कर राहत प्रदान करने, बेलगाम ब्यूरोक्रेसी पर लगाम जनता को समस्याओं से राहत दिलवाने, भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयानों पर लगाम लगाकर सौहार्द बनाने, प्रदेश में नवंबर और जनवरी में होने वाले नगर निकाय व पंचायती राज के चुनावों को लेकर तैयारी शुरू करने की मांग की है।
[ad_2]
Source link