{“_id”:”66fb7caab1fedca6980605c9″,”slug”:”police-packed-body-and-handed-for-postmortem-nana-wandering-body-on-shoulder-in-chandauli-2024-10-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी में मानवता शर्मसार: पुलिस ने बॉडी किट में भरकर दे दिया शव, पोस्टमार्टम के लिए कंधे पर लेकर भटकता रहा नाना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 01 Oct 2024 10:11 AM IST
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मासूम की शर्पदंश से मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किट में पैक कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए घरवालों को सौंप दिया। इस दौरान मासूम का शव कंधे पर रखकर उसका नाना भटकता रहा।
बॉडी किट में शव लेकर भटकता बुजुर्ग – फोटो : जागरूक पाठक
Trending Videos
विस्तार
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के गांव अरंगी में सात साल की आरती की सर्पदंश से मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां पुलिस कर्मी नहीं मिले। इस पर बदहवास बुजुर्ग चौधरी बिंद अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेकर इधर-उधर भटकते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
ऑटो में बैठाकर नदारद हो गए पुलिसकर्मी, सर्पदंश से हुई थी मासूम की मौत
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा रविवार को सामने आया। बुजुर्ग मासूम नातिन का शव कंधे पर लेकर पोस्टमार्टम हाउस में घूमता रहा और पुलिस नदारद थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी में सात साल की आरती की सर्पदंश से मौत के बाद पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां पुलिस कर्मी नहीं थे। बुजुर्ग अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेकर घूमता रहा।