[ad_1]
बड़वानी जिले में सोमवार रात को पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने कई थानों के स्टाफ में बड़ी सर्जरी को अंजाम दिया। इस दौरान 15 थानों में कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों सहित बड़ी संख्या में आरक्षकों के थानों में बदलाव किया गया है। यह पुलिस कर्मी लंबे समय से थानों म
.
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्णत: अस्थाई रूप से कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के जिले में ही तबादले किए हैं। एसपी ने बताया कि यह पुलिस कर्मी लंबे समय से संबंधित थानों में पदस्थ थे। इस बदलाव में 5 कार्यवाहक प्रधान आरक्षक और 23 आरक्षक शामिल है। नए थानों में इनके स्थानांतरण के साथ ही इनके सब डिवीजन में भी बदलाव किया है। इससे पुलिस के कार्य करने में सक्रियता बढ़ेगी।
इनके हुए बदलाव
कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बाबूलाल निगोले सिलावद थाने से राजपुर, अरविंद यादव जुलवानिया से निवाली थाना, सतीश पाटीदार जुलवानिया से बड़वानी, विनोद मीणा को सेंधवा ग्रामीण से सिलावद थाना, शैलेंद्र परिहार बड़वानी से वरला थाना भेजा गया। वहीं आरक्षकों में पवन मंडलोई बड़वानी से पानसेमल, दीपक वर्मा को बड़वानी से वरला, पवन प्रजापत को पाटी से जुलवानिया, अंतरसिंह रावत को पाटी से पलसूद, ज्ञानेंश्वर तावड़े सिलावद से सेंधवा शहर, धर्मेद्र पटेल अंजड़ से खेतिया, अश्विन पाटीदार ठीकरी से वरला, गोविंद मुवेल ठीकरी से पानसेमल, गुणीराम पंवार राजपुर से सेंधवा शहर, पंकज निर्मल राजपुर से पाटी, गणेश चौहान निवाली से राजपुर, महेंद्र प्रजापति पानसेमल से नागलवाड़ी, कनकसिंह भाबर पानसेमल से ठीकरी, पंकज पुरोहित को पलसूद से नागलवाड़ी, हेमंत मंडलोई खेतिया से अंजड़, मुकेश पटेल खेतिया से सेंधवा ग्रामीण, लालसिंह नार्वे सेंधवा शहर से बड़वानी, श्यामगुण सागर मिश्र सेंधवा शहर से पाटी, दिलीप कन्नौज सेंधवा ग्रामीण से अंजड़, संदीप पाटीदार नागलवाड़ी से पलसूद, सुमेरसिंह जामोद नागलवाड़ी से निवाली, राहुल पाटीदार वरला से ठीकरी, बलीराम अचाले वरला से जुलवानिया थाने में भेजा गया।
[ad_2]
Source link