[ad_1]
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में सांप पकड़े हुए स्नेक केचर। जिसे बाद में जंगल में छोड़ा गया।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में सोमवार रात को एक सांप घूमता नजर आया। जिसे देख हॉस्पिटल स्टॉफ और मरीजों की सांस फुल गई। निकट ही वार्ड था। सांप उसमें न घुस जाए इसलिए उन्होंने तुरंत कॉल कर स्नेक केचर को बुलाया। जिन्होंने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा तब जाकर स
.
हुआ यूं कि सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे बांगड़ हॉस्पिटल के कोविड ओपीडी में एक सांप घूमता नजर आया। उधर से गुजर रहे एक नर्सिंगकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो उसकी सांस फुल गई। तुरंत अन्य नर्सिंग स्टॉफ को सूचना दी। मौके पर पड़ी लग गई। निकट ही ईएनटी वार्ड था। सांप वार्ड में न आ जाए इससे सभी डरे हुए थे। बाद में स्नेक केचर जावेद पठान को कॉल कर मौके पर बुलाया गया। जब तक सांप हॉस्पिटल परिसर में पड़ी एक मशीन के अंदर घुस गया। मौके पर पहुंचे पठान ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा और बाद में जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
[ad_2]
Source link