[ad_1]
अश्विन
– फोटो : BCCI
विस्तार
खेल भले ही आखिरी दिन का ही बचा हो पर बांग्लादेश के लिए टेस्ट बचाना मुश्किल हो गया। विकेट ने टर्न लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को बाग्लादेश की दूसरी पारी में सिर्फ 11 ओवर में गिरे दोनों विकेट अश्विन के खाते में जाना, विकेट के बदलते मिजाज को बता भी रहा है।
जाहिर है कि अश्विन और जडेजा इसका पूरा फायदा उठाएंगे। पिच क्यूरेटर शिव कुमार का भी कहना है कि विकेट ने अब स्पिनरों को पूरी तरह मदद करनी शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद है कि पहले ही सेशन में भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं।
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्केल ने कहा भी है कि चौथे दिन गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया है। एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों की बारी है। भारतीय टीम जल्दी से जल्दी बांग्लादेश को आउट करने की कोशिश करेगी।
जानकारों का कहना है कि यह कोशिश लंच के बाद एक घंटे के खेल के अंदर बांग्लादेश को समेट देने की होगी। वहीं, बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहंदी हसन मिराज ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि उनकी टीम ड्रा के लिए खेलेगी।
[ad_2]
Source link