[ad_1]
सोमवार शाम डिवाइस लगा हुआ एक संदिग्ध गुब्बारा अचानक गिर गया। खेत में लाइटिंग का मेड इन कोरिया लिखा हुआ संदिग्ध डिवाइस गिरने से आस पास के लोगों की भीड़ लग गई।
चौमूं के कालाडेरा थाना क्षेत्र के एक खेत में सोमवार शाम डिवाइस लगा हुआ एक संदिग्ध गुब्बारा अचानक गिर गया। खेत में लाइटिंग का मेड इन कोरिया लिखा हुआ संदिग्ध डिवाइस गिरने से आस पास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कालाडेरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी
.
कालाडेरा थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि मौसम नापने का एक यंत्र है। जिसमें एक डिवाइस लगी हुई है। जिसका गुब्बारा फटने के कारण वह आसमान से नीचे एक खेत में गिर गया। इस मामले को लेकर मौसम विभाग के अधिकारियों को सूचना की गई है। इस डिवाइस को जब्त करके थाने में रखा गया है। कल मौसम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेंगे। फिलहाल प्रथम दृष्टिया जांच में सामने आया कि मौसम नापने का यह एक डिवाइस लगा हुआ एक यंत्र है। जिसमें गुब्बारा लगा हुआ था। अचानक वह गुब्बारा फट गया। जिससे यह लाइटिंग डिवाइस खेत में गिर गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस लाइटिंग डिवाइस पर मेड इन कोरिया लिखा हुआ है।
[ad_2]
Source link